पुणे रेप केस के आरोपी दत्तात्रय गाडे की पूरी कुंडली आई सामने, राजनीतिक रसूख के साथ-साथ पुलिस की धौंस भी
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

Pune Bus Stand Rape Case: पुणे के स्वर्गेट बस स्टैंड रेप केस में पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. आरोपी दत्तात्रय रामदास गाडे (Dattatraya Gade) की तलाश में पुलिस की 18 टीम लगी है. लेकिन घटना के 65 घंटे बाद भी आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है. इस बीच अब आरोपी दत्तात्रय गाडे की पूरी कुंडली सामने आ गई है. जिसमें यह बात सामने आई है कि आरोपी एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ा था. साथ ही बस स्टैंड पर वो खुद को पुलिस वाला बताकर धौंस भी दिखाता था.
आरोपी के खिलाफ लूट-वसूली के छह मामले दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार दत्तात्रय गाडे शिरूर तालुका के गुनात गांव का रहने वाला है. वह एक सीरियल अपराधी है और उसके खिलाफ अहिल्यानगर जिले के शिरुर, शिकारपुर सहित विभिन्न पुलिस थानों में जबरन वसूली के छह मामले दर्ज हैं. दिलचस्प बात यह है कि वह लिफ्ट देने के बहाने बुजुर्ग महिलाओं को अपनी व्हीलचेयर पर बिठाकर उनसे लूटपाट करता था.

चाकू दिखाकर महिला से लूट लिए थे गहने
शिरुर पुलिस और स्थानीय अपराध जांच दल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2019 में दत्तात्रय गाडे ने लोन लेकर चार पहिया वाहन खरीदा था. वह इस कार से पुणे-अहिल्यानगर मार्ग पर यात्रियों को लाता-ले जाता था. इसी दौरान एक बार उसने उसी रोड पर वह एक अकेली वृद्ध महिला को लिफ्ट दिया. फिर सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू दिखा उसके सारे गहने उतरवा लिए.
बाद में महिला की सतर्कता के कारण गाडे को पुणे की स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद गाडे के छह अपराधों का खुलासा हुआ और उससे करीब 12 तोला सोना जब्त किया गया था.
राजनीतिक रसूख भी, विधानसभा चुनाव में था सक्रिय
आरोपी दत्तात्रय गाडे एक राजनीतिक दल से भी जुड़ा था. हाल ही में महाराष्ट्र में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में दत्तात्रेय गाडे एक बड़े नेता के साथ चुनाव अभियान में काम कर रहा था. उस नेता के साथ उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. गाडे गुनात गांव की संघर्ष-मुक्त समिति के सदस्य पद के लिए भी चुनाव में खड़ा हुआ था. हालाँकि, इसमें उसे हार का सामना करना पड़ा.

गांव में पारिवारिक स्थिति खराब
गाडे के गांव गुनात के लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, संदिग्ध गाडे की पारिवारिक स्थिति बहुत खराब है. उसके पास गांव में एक पक्का मकान है, जिसकी छत फूस की है. करीब तीन एकड़ कृषि भूमि भी है, जो उसे अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है. माता-पिता खेत में काम करते हैं. उसका एक भाई, पत्नी और छोटे बच्चे हैं.
गांव वालों ने बताया कि दत्तात्रय शुरू से ही वह बिना कोई काम किए घूमता रहता था. यह बात सामने आई है कि उसने जल्दी पैसा कमाने की चाहत में इधर-उधर के धंधे शुरू किए.
पुलिस स्टेशन के पास ‘पुलिसवाला’ बनकर करता था काम
यह भी जानकारी सामने आई कि दत्तात्रय गाडे हमेशा बस स्टॉप पर रहता था. अक्सर उसका लिबास एक अंडरशर्ट, स्पोर्ट्स शूज और चेहरे पर मास्क होता था. सूत्रों ने बताया कि वह बस स्टॉप पर लोगों से खुद को पुलिसकर्मी बताता था. मंगलवार को दत्तात्रय की हरकत के बाद सीसीटीवी फुटेज में भी वहीं फॉर्मल शर्ट, पैंट और जूते पहने देखा गया.
सूत्रों ने यह भी बताया कि उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया, जबकि पीड़िता से बातचीत में उसने अपनी चाची का नाम बताया था. 2020 में दत्तात्रय गाडे ने शिरूर के पास करडे घाट पर डकैती की थी. इस मामले में उसके खिलाफ लूट और डकैती का मामला दर्ज किया गया था. तीन या चार साल पहले इस अपराध के लिए उन्हें पांच से छह महीने की सजा सुनाई गई थी.

दत्तात्रय गाडे पर लंबित मामले
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पुणे रेप केस के कथित आरोपी दत्तात्रय गाडे पर तालुका के शिकरपुर में दो मामले और अहिल्यानगर जिले के सुपा, केडगांव और कोतवाली पुलिस थानों में एक-एक मामला दर्ज किया गया है. अन्य अपराधों से संबंधित मामले लंबित होने के कारण वह खुलेआम घूम रहा था.
शरद पवार गुट के नेता के साथ भी आरोपी की तस्वीर
यह भी बात सामने आई कि आरोपी के गांव के लोगों को महाकाल के दर्शन के लिए ले जाते थे. और विधायक के कार्यकर्ता बताकर पूरे गांव में घुमाते थे. आरोपी दत्तात्रय गाडे की पूर्व विधायक शरद पवार गुट के नेता अशोक पवार के साथ भी एक तस्वीर सामने आई है. राजनीतिक संबंध होने के मामले में महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री ने कहा कि इससे कुछ नहीं होना है. आरोपी को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें – स्वारगेट रेप केस का आरोपी 60 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं, तलाश में ड्रोन का इस्तेमाल; गन्ने के खेतों में कैंप कर रही पुलिस
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सुरंग में फिर कैद जिंदगी, बार-बार क्यों होते हैं एक जैसे हादसे?
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
सिनेमाघरों में आने से 10 दिन पहले टली जिस फिल्म की रिलीज डेट, उसका आया एक्शन से भरपूर ट्रेलर, फैंस बोले- इंतजार करने लायक है
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
हेल्दी तरीके से लंबा जीवन जीने के लिए न्यूट्रिशनिष्ट ने शेयर की 3 गुड हैबिट्स, लाइफस्टाइल में करें शामिल
January 23, 2025 | by Deshvidesh News