समय खराब चल रहा है… इमोशनल होकर समय रैना ने दिया इंडियाज गॉट लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्शन
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर रिएक्शन दिया है. कॉमेडियन, जो इन दिनों अपने टूर समय रैना अनफिल्टर्ड के चलते कनाड़ा में हैं. उन्हें बीयरबायसेप्स के लिए फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के पेरेंट्स और सेक्स को लेकर शो में किए गए कमेंट को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच समय रैना ने अपने शो कनाड़ा एडमोंटॉन में एक कमेंट किया और कहा, मेरे वकील की फीस देने के लिए शुक्रिया.
फेसबुक पर वायरल पोस्ट में समय रैना के मुश्किल समय में स्टैंडअप एक्ट के बारे में एक आदमी अपने एक्सपीरियंस को शेयर करता है. शुभम दत्ता नाम के यूजर ने बंगाली में लिखा, “शो मस्ट गो ऑन – इस मुहावरे का असली मतलब मुझे कुछ घंटे पहले समझ आया जब मैं इस आदमी के लाइव शो में शामिल हुआ! पहली बार, मैंने आज की पीढ़ी के लगभग सात सौ तथाकथित ‘बिगड़े हुए’ लोगों को ज़ोर-ज़ोर से उसका नाम चिल्लाते हुए देखा, जबकि उनके बीच में एक पेशेवर स्टैंड-अप कॉमेडियन खड़ा था, जो सेट शुरू करने से ठीक पहले अपने चेहरे पर आंसू पोछ रहा था.”
पोस्ट के मुताबिक एक सेगमेंट में समय रैना कहते हैं, इस शो पे बहुत मौका आएगा, जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत फनी कुछ बोल सकता हूं. पर तब बीयर बायसेप्स को याद कर लेना भाई. शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों मैं समय हूं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि समय रैना ने हाल ही में जानकारी दी थी कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट से सभी वीडियो को डिलीट कर दिया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्रवेश वर्मा ने शादी से पहले पत्नी के सामने रखी थी अजीब शर्त, पूरी नहीं होने का आज भी है मलाल
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
लोकसभा में काली स्वेटर में बैठे थे राहुल और मोदी ने छोड़ा सबसे चुभने वाला शब्दबाण, जानें क्या बोले
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
पलक झपकते ही बदल जाएगी शक्ल-ओ-सूरत, बस 7 स्टेप में घर पर बनाएं ये Korean mask, मिलेगी शीशे से दमकती स्किन
January 12, 2025 | by Deshvidesh News