अनमोल बिश्नोई से लेकर गोल्डी बराड़ तक…. कौन हैं वो 10 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर, जिनकी लिस्ट अमेरिका को सौंपेगा भारत
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अमेरिका में सक्रिय या संगठित अपराध सिंडिकेट चला रहे भारतीय गैंगस्टरों की एक सूची अमेरिकी एजेंसियों को सौंपने जा रही हैं. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं. इस सूची में करीब 10 गैंगस्टरों के नाम शामिल हैं, जिनमें प्रमुख हैं अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ (सतिंदरजीत सिंह) और धर्मनजोत सिंह कैरों. इसके अलावा अमृतपाल सिंह, हरजोत सिंह, नवरूप सिंह, स्वर्ण सिंह, हरबीर सिंह, साहिल कैलाश रिटौली, योगेश, आशु, अमन सांभी आदि का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
अनमोल बिश्नोई:
लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई पिछले नवंबर से अमेरिका के पोटावाटामी डिटेंशन सेंटर में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) की हिरासत में है. वह भारत की आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी NIA और मुंबई पुलिस को वांछित है. हाल ही में मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से फरार हुआ था.

गोल्डी बराड़ (सतिंदरजीत सिंह):
लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी गोल्डी बराड़ पहले कनाडा में सक्रिय था, लेकिन पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नाम आने के बाद वह अमेरिका चला गया. वह NIA को पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर RPG हमले और बाबा सिद्दीकी की हत्या व सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में वांछित है. गृह मंत्रालय ने जनवरी 2024 में उसे “नामित आतंकवादी” घोषित किया था.
धर्मनजोत सिंह कैरों:
धर्मनजोत सिंह कलों भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में वांछित है। वह गैंगस्टरों के लिए हथियारों की व्यवस्था करने का आरोपी है और अमेरिका-कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी आतंकियों से उसके संबंध बताए जाते हैं। अमेरिकी एजेंसियों ने अगस्त 2023 में उसे हिरासत में लिया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गणतंत्र दिवस : कर्तव्य पथ पर दिखेगी गुजरात की शानदार झांकी, ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ थीम
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
अक्षय कुमार के इस कोस्टार ने लेडीज जींस पहनकर शूट कर डाला पूरा गाना, अब खुद ही खोल रहा अपनी पोल
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका में सड़क हादसे में नीलम को सिर और छाती पर लगी चोटें, जानें अब कैसी हालत
February 27, 2025 | by Deshvidesh News