सनी देओल के हमशक्ल का वीडियो वायरल, अंदाज देख यूजर्स बोले- फ्लिपकार्ट से मंगाया हुआ सनी…
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

Sunny Deol Doppelganger : जब से सोशल मीडिया आया है, तब से लोगों की जिंदगी में मनोरंजन का दायरा बढ़ गया है. टैलेंट के साथ-साथ सोशल मीडिया पर मजेदार कंटेंट भी लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर रहे हैं. सोशल मीडिया की वजह से हमें फिल्मी सितारों के ढेरों डुप्लीकेट भी देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ सोशल मीडिया अजय देवगन और शाहरुख खान के डुप्लीकेट की भरमार है तो, वहीं अब एक-एक कर नए पुराने अभिनेताओं के हमशक्ल भी सामने आते जा रहे हैं. अब सिनेमाई सितारों के डुप्लीकेट की रेस में बॉलीवुड के तारा सिंह यानि सनी देओल के भी डुप्लीकेट शामिल हो गये हैं. खुद को जूनियर सनी देओल कहने वाले इस शख्स का वीडियो देखने के बाद आप असली और नकली सनी देओल में फर्क नहीं कर पाएंगे.
सनी देओल का डुप्लीकेट
आप देखेंगे कि सेल्फी वीडियो में जूनियर सनी देओल बॉलीवुड वाले सनी देओल की फिल्म इंडियन के एक डायलॉन्ग पर लिप सिंक कर रहा है. इस सीन में सनी देओल एक बड़े राजनेता को अपने ऑफिस में बुलाकर उसकी जमकर धुनाई करते हैं और उससे देश का इतिहास पूछते हैं, यहां तक कि यह राजनेता देश का राष्ट्रीय गीत तक भी नहीं जानता है. इस डायलॉग को जूनियर सनी देओल ने अपने अंदाज में कॉपी किया है. देखने में यह शख्स बाल, आंख और नाक यानि हूबहू सनी देओल की तरह दिख रहा है. अब जूनियर सनी देओल के वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी पढ़ लेते हैं.
कमेंट्स पढ़ हो जाओगे लोटपोट
जूनियर सनी देओल के इस वीडियो पर एक यूजर लिखता है, आधी नींद में जगाया हुआ सनी देओल’. दूसरा यूजर लिखता है, कितने ही डुप्लीकेट ले आओ लेकिन रेस में अजय ही जीतेगा’. तीसरा यूजर लिखता है, हल्की आंच में पका हुआ सनी देओल’. चौथा यूजर लिखता है, इसे कुकर में डालकर दो सीटी और मारो’. पांचवा लिखता है, एक तो अजय देवगन से परेशान थे, अब यार सनी देओल भी आ गया’. एक और लिखता है, यह सनी नहीं.. फनी देओल है’. सनी देओल के डुप्लीकेट को देख लोग ऐसे ही फनी-फनी कमेंट्स पोस्ट कर लोगों को गुदगुदा रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नोएडा: कोर्ट में फर्जी दस्तावेज दिखा कराई जमानत, फिर नाबालिग पीड़िता का किया अपहरण, पढ़ें पूरा मामला
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
क्या आपको पता है 1 महीने तक खाली पेट शहद में लहसुन भिगोकर खाने से क्या होता है, फिर जो होगा आप सोच भी नहीं सकते
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
पपीते के पत्तों का जूस पीने से मिलते हैं ये 6 अद्भुत फायदे, जान जाएंगे तो एक भी दिन बिना पिए रह नहीं पाएंगे
January 22, 2025 | by Deshvidesh News