नोएडा: कोर्ट में फर्जी दस्तावेज दिखा कराई जमानत, फिर नाबालिग पीड़िता का किया अपहरण, पढ़ें पूरा मामला
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

नोएडा के कोतवाली फेस-2 में एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर उसके साथ आरोपियों ने रेप किया. जब पीड़िता के परिवारवालों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने तुंरत पुलिस से मदद मांगी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन आरोपियों ने कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश कर जमानत करा लिया. जेल से रिहा होने के बाद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता का दोबारा अपहरण कर लिया. पुलिस के मुताबिक, नाबालिग पीड़िता के साथ हुई घटना के बारे में उसके परिजनों ने 26 दिसंबर, 2024 को अपनी शिकायत थाना फेस-2 में दर्ज करवाई थी. जिसके तहत धारा 363/420/467/468/471/120(बी) भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था. वहीं, विवेचना के दौरान धारा 366/376(3) भादवि और 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई थी.
पीड़िता का फिर किया अपहरण
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी अनिल पाल और राजपाल ने बच्ची का अपहरण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बीच एक अभियुक्त अनिल पाल ने नाबालिग पीड़िता का फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे बालिक दिखाया और इसके आधार पर जमानत हासिल कर ली. जमानत मिलने बाद एक बार फिर आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर पीड़िता का अपहरण कर लिया.
जेल भेज गए आरोपी
पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए दोनों पर 10-10 हज़ार का इनाम रखा. पुलिस को सफलता मिली और उन्हें पकड़ लिया गया. साथ ही पीड़िता को माननीय कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. पुलिस ने आरोपी अनिल पाल और राजपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
RELATED POSTS
View all