सनी देओल की रिजेक्ट की हुई फिल्म से शाहरुख बने थे स्टार, 4 करोड़ में बनी फिल्म ने की रिकोर्डतोड़ कमाई
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

90 के दशक के गाने और फिल्में आपको पसंद हैं तो दीवाना फिल्म का गाना ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी”…आपने जरुर सुनी होगी.शाहरुख खान, ऋषि कपूर और दिव्या भारती स्टारर यह फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसके गानों ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे. यह गाना उस दौर में हर गली मौहल्ले में बजता था. जहां यह गाना दर्शकों बेहद पसंद आया था तो वहीं इस गाने को लेकर. फिल्म के दोनों हीरो शाहरुख खान और ऋषि कपूर आपस में भीड़ गए थे. इस गाने को 90 के दशक के मशहुर सिंगर विनोद राठौड़ ने गाया था. और यही गाना शाहरुख खान और ऋषि कपूर के बीच टेंशन की वजह बन गया. यही नहीं इस हिट मूवी के लिए शाहरुख खान फिल्म मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. बाद में जब शाहरुख को यह फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने भी इस फिल्म के लिए इनकार कर दिया था.
साल 1992 में जब ऋषि कपूर और दिव्या भारती की फिल्म ‘दीवाना’ रिलीज हुई तो फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. दीवाना बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में से एक है, जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. फिल्म की कहानी हो या गाने खूब पसंद किया गया. फिल्म ने बजट से तीन गुनी कमाई कर के मेकर्स को भी मालामाल कर दिया था. फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती लीड रोल में थे, जबकि शाहरुख खान ग्रे शेड में नजर आए. 4 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.
आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख के रोल के लिए मेकर्स की पहली च्वाइस सनी देओल थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद इस रोल को शाहरुख खान ने किया. सनी देओल की रिजेक्ट की हुई फिल्म से शाहरुख रातोंरात सुपरस्टार बन गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी के पिता एक्टर धर्मेंद्र ने मेकर्स को शाहरुख खान की सिफारिश की थी.
वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी के इनकार के बाद एक्टर अरमान कोहली को भी मेकर्स ने एप्रोच किया था, लेकिन निर्माता शबनम कपूर के साथ अऱमान की किसी पर्सनल प्रॉब्लम के कारण उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा था.
वहीं सिंगर विनोद राठौड़ 90 के दशक में कई बड़े सितारों की आवाज हुआ करते थे. तब इंडस्ट्री में विनोद राठौड़ का नाम और उनके गाने कुछ कदर हिट थे कि हर एक्टर उनकी आवाज को अपनी आवाज बनाकर परदे पर हिट होना चाहता था. ऐसे में शाहरुख चाहते थे इस फिल्म के लिए विनोद राठौड़ का गाया हुआ गाना उनके ऊपर फिल्माया जाए, लेकिन ऋषि कपूर चाहते थे कि यह गाना उन पर फिल्माया जाए. इस बात को लेकर टेंशन इतनी बढ़ गई कि फिल्म की प्रोड्यूसर शबनम को बीच में आना पड़ा. शबनम ने फैसला लिया कि यह गाना शाहरुख पर फिल्माया जाएगा. जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तो फिल्म के साथ ही यह गाना भी सुपरहिट हुआ.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नवजोत सिंह सिद्धू ने पूरी दुनिया के सामने दिया कपिल शर्मा के मजाक का जवाब, बोले…वकार सिद्धू भाई-भाई
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद रिकॉर्ड लेवल से फिसला Bitcoin, Ether और Solana में भी आई गिरावट
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार कैबिनेट ने खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए 21.57 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
February 4, 2025 | by Deshvidesh News