बिहार BEd प्रवेश परीक्षा, 35 हजार सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द, डिग्री वाले कर सकते हैं अप्लाई
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

Bihar BEd Entrance Exam 2025: बिहार बीएडी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. बिहार विश्वविद्यालयों में बीएड कोर्स के लिए 35,000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) जल्द ही बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-BED) 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करने की उम्मीद है. इच्छुक उम्मीदवार पिछले साल के बिहार बीएड परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के आधार पर अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं. आधिकारिक सूचना जारी होने के बाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे.
Bihar BEd Entrance Exam 2025: आवेदन शुल्क
बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. वहीं ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग से करना होगा.
Bihar BEd 2025: जरूरी योग्यता
बिहार बीएड परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री का होना जरूरी है.
Bihar BEd CET 2025: परीक्षा पैटर्न
बिहार बीएड परीक्षा में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे और यह दो घंटे तक चलेगी. इस परीक्षा में जनरल इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, जनरल संस्कृत कॉम्प्रिहेंशन, जनरल हिंदी, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, टीचिंग लर्निंग से प्रश्न होंगे. जनरल इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से 15 अंकों के लिए 15 प्रश्न, जनरल संस्कृत कॉम्प्रिहेंशन से 15 अंकों के लिए 15 प्रश्न, जनरल हिंदी से 15 अंकों के लिए 15 प्रश्न, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग के लिए 25 अंकों के लिए 25 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस से 40 अंकों के लिए 40 प्रश्न, टीचिंग लर्निंग एनवायरमेंट इन स्कूल से 25 अंकों के लिए 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और उम्मीदवारों को अपने उत्तरों को ओएमआर शीट पर अंकित करने के लिए नीले या काले बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करना होगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
वक्फ पर JPC की बैठक खत्म, 14 वोट से स्वीकार किया गया बिल; शाम 4 बजे तक असहमति जता सकेंगे विपक्षी सांसद
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
दुनिया के एकमात्र 10-Star होटल में एक रात ठहरने के लिए खर्च करने पड़ते हैं इतने लाख रुपए, अंदर का नज़ारा देख चौंधिया जाएंगी आंखें
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
बाल झड़ते-झड़ते कहीं सिर ना हो जाए गंजा, पहले ही लगाना शुरू कर दीजिए इन बीजों से बना हेयर जैल
February 21, 2025 | by Deshvidesh News