संसद का बजट सत्र LIVE : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण शुरू, पढ़ें हर अपडेट
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की विकास यात्रा के इस अमृतकाल को आज मेरी सरकार अभूतपूर्व उपलब्धियों के माध्यम से नई ऊर्जा दे रही है. राष्ट्रपति ने कहा कि मुद्रा लोन सीमा बढ़ाई गई. वंदे भारत और नमो ट्रेनें चल रही हैं.
तीसरे टर्म में हम मिशन मोड में हैं: पीएम मोदी
आज से शुरू होने वाले बजट सत्र के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंचे. इस दौरान उन्हें कहा कि “आज बजट सत्र की शुरुआत में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को नमन करता हूं. सदियों से हम ऐसे अवसरों पर मां लक्ष्मी को याद करते आ रहे हैं… मां लक्ष्मी हमें सफलता और बुद्धि प्रदान करती हैं… मैं महालक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे.”
)
प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी
वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वे
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आर्थिक समीक्षा 2024-25 पेश करेंगी. यह सर्वे रिपोर्ट बताती है कि बीते साल भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन कैसा रहा और आगे के लिए क्या संभावनाएं हैं. आम बजट से एक दिन पहले आने वाली इस रिपोर्ट से सरकार की आर्थिक नीतियों की दिशा भी तय होती है. इसे मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन की टीम ने तैयार किया है. इसमें अलग-अलग सेक्टर्स की प्रगति, चुनौतियों और भविष्य के अवसरों पर ध्यान दिया गया है. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी, जिससे बजट सत्र की शुरुआत होगी. इसके बाद शनिवार को वित्त मंत्री केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा.इस बार बजट सत्र दो भागों में होगा.पहला हिस्सा 13 फरवरी तक, और दूसरा हिस्सा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा.
LIVE UPDATES:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
केमिकल बेस्ड शैंपू छोड़ घर पर इन 7 चीजों से बनाएं Herbal Shampoo, बालों का झड़ना होगा बंद नहीं लगाना पडे़गा कलर
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ के रास्ते में जाम के दौरान बस पर बैठकर ताश के पत्ते खेलते दिखे लोग, Video देख यूजर्स ने लिए मज़े
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
फैन ने संजय दत्त के नाम छोड़ी थी 72 करोड़ की प्रॉपर्टी, जानें संजू बाबा ने क्या किया उस वसीयत का
February 10, 2025 | by Deshvidesh News