हम लोग शो तब तक बंद नहीं करते जब तक हमारी लड़ाई ना हो जाए- सुनील ग्रोवर को देख आखिर कपिल शर्मा ने क्यों कही ये बात
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ नेटफ्लिक्स ने तीसरा सीजन लाने की घोषणा कर दी है. नेटफ्लिक्स ने कहा कि वो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द ही शुरू करने जा रहा है. इस ऑफिशियल अनाउंसमेंट के समय कपिल शर्मा शो की पूरी टीम मंच पर मौजूद थी. टीम में कपिल शर्मा के साथ अर्चना पूरन सिंह, किकु शारदा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर भी मंच पर दिखे. ऐसे में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ अपनी पुरानी लड़ाई पर भी तगड़ा जोक मारकर लोगों को खुश कर दिया.
लड़ाई होने तक चलता है कॉमेडी शो
तीसरे सीजन की घोषणा के वक्त मनीष पाल ने कपिल से पूछा कि अब सीजन 3 आ रहा है तो आप फैंस के लिए क्या नया ला रहे हो. तब कपिल ने कहा कि तीसरा सीजन तो इनके लिए आ रहा है. हमारे लिए तो ये एक और एपिसोड है. हमें तो आदत पड़ी है दो सौ एपिसोड का सीजन करने की. वो भी हम लोग तब तक बंद नहीं करते जब तक हमारी आपस में लड़ाई ना हो जाए. ऐसा कहते हुए कपिल ने साथ खड़े होकर हंस रहे सुनील ग्रोवर की तरफ इशारा किया और सब हंसते हंसते लोट पोट हो गए. कपिल ने कहा कि सीजन की बात तो नेटफ्लिक्स के लिए है. हमने तो उनसे कहा कि पूरे साल सैट लगा रहने दो. आप यकीन नहीं करेंगे कि लोग कोल्ड प्ले का टिकट बुक कर रहे हैं और कोल्डप्ले वाले हमें मेल करके बोल रहे हैं कि हमे आपके शो में आना है. हमने कहा कि आपको बुला तो लें लेकिन हमारा शो अभी चल नहीं रहा है. तो मेरी नेटफ्लिक्स से गुजारिश है कि प्लीज इसे चलने दीजिए.
कपिल के साथ फिर बन चुकी है सुनील की जोड़ी
आपको बता दें कि कुछ साल पहले सुनील ग्रोवर के साथ एक लड़ाई के बाद सुनील और कपिल के रास्ते अलग अलग हो गए थे. इससे पहले सुनील ग्रोवर गुत्थी बनकर कपिल के शो में लोगों का मनोरंजन करते थे. अहम की लड़ाई ने दो दोस्तों की दोस्ती में दरार डाल दी और सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया. इसके बाद कपिल के शो की टीआरपी भी गिरी और कपिल से अलग होकर सुनील को भी खास फायदा नहीं हुआ. इसके बाद दोनों ने गिले शिकवे दूर किए और नेटफ्लिक्स के दि ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में सुनील की धमाकेदार वापसी हुई. अब कपिल की पूरी टीम साथ है और फैंस को जमकर एंटरटेन करती है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ये सस्ता मेवा आपके नस-नस में भर देगा आयरन, जानिए क्या है इसका नाम
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
World Hearing Day: WHO India ने शेयर किए अपने कानों को हेल्दी रखने के लिए खास टिप्स, आप भी कर लें नोट
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
इंसान कितना क्रूर हो गया है… कोलकाता की ट्रेन में बोरे में बंद मिला लावारिस कुत्ता, वायरल Video देख भड़के यूजर्स
February 27, 2025 | by Deshvidesh News