संभल हिंसा मामला : ‘सभी आरोपियों पर गंभीर आरोप हैं’, कोर्ट ने जेल में बंद 17 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. इस मामले में जेल में बंद 17 आरोपियों की कोर्ट ने गुरुवार को जमानत याचिका खारिज कर दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट इससे पहले 42 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर चुका है. बवाल के आरोप में जेल में बंद अब तक कुल 59 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है. कोर्ट का कहना है कि सभी आरोपियों पर गंभीर आरोप हैं.
शासकीय अधिवक्ता हरिओम प्रकाश सैनी ने गुरुवार को बताया कि शाही जामा मस्जिद प्रकरण में 29 लोगों के प्रार्थना पत्र पहले खारिज हो चुके हैं. कोर्ट में आज 17 जमानत याचिकाओं पर सुनवाई हुई है. सभी 17 याचिकाओं को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कुल मिलाकर अब 59 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार, संभल हिंसा मामले में 80 आरोपी जेल में बंद हैं. हालांकि, आरोपी पक्ष के वकीलों ने हाल में जमानत याचिका खारिज होने पर हाईकोर्ट जाने की बात कही थी.
पुलिस ने क्या कहा?
संभल के एसपी कृष्ण बिश्नोई ने शुक्रवार (21 फरवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के मामले में अब तक कुल 12 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसमें से सात मामले संभल कोतवाली, चार मामले नखासा थाने और एक जीरो एफआईआर मुरादाबाद में दर्ज की गई है. छह मामलों में पुलिस ने चार्जशीट पेश कर दी है. सबसे पहले लिखी गई दो एफआईआर में उपनिरीक्षक शाह फैसल की पर्सनल बुलेट और सरकारी गाड़ियों को आग लगाने का प्रयास किया गया. सरकारी गाड़ी जल गई, जबकि उपनिरीक्षक की पर्सनल गाड़ी को जलने से बचा लिया गया. सीसीटीवी के आधार पर इस मामले में 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है.
पूरा मामला समझिए
उन्होंने कहा कि दूसरे मामले में एक अपराधी ने फायरिंग की थी, जिसमें 25 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. इसके अलावा एक और मामले में 21 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया था. नामजद अभियुक्त समेत 53 लोगों के खिलाफ इसमें चार्जशीट दायर की गई है. चौथे मामले में एसडीएम पथराव के दौरान घायल हुए थे. उसमें 37 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. साथ ही कोतवाली क्षेत्र के एक मामले में सीओ को पैर में गोली लगी थी. इस केस में 38 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई है.
इसके अलावा, जामा मस्जिद के पास हथियारों को लूटने के मामले में 39 लोगों को जेल भेजा गया है. एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि छह मुकदमों में शुरुआत से 36 लोग नामजद थे. इसके बाद 123 लोगों के नाम प्रकाश में आए थे. कुल मिलाकर 159 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से 80 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. साथ ही 79 लोगों की गिरफ्तारी अभी बाकी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्लेन में यात्रियों के बीच अचानक नाचने लगा शख्स, लोग बोले- नाच ये रहा है शर्म हमें आ रही है
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
सेलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया बच्चों का दिमाग बढ़ाने के लिए कैसे बनाएं लड्डू, बढ़ने लगेगी ब्रेन पावर
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
प्रमोशन पर जा रहे थे एक्टर, चेहरे तक ले आया फैन फोन, गुस्से में किया कुछ ऐसा कि भड़के इंटरनेट यूजर्स
February 24, 2025 | by Deshvidesh News