श्रीदेवी से लेकर माधुरी दीक्षित तक को टक्कर देती थी ये एक्ट्रेस, करियर के पीक पर छोड़ी एक्टिंग और खोला अस्पताल
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

80 के दशक में, कई यंग एक्ट्रेसेस ने हेमा मालिनी और रेखा के करियर में गिरावट और जयललिता और जया बच्चन के जाने के बाद खाली जगह को भरने की कोशिश की थी. उस समय इंडस्ट्री में श्रीदेवी, जया प्रदा और माधुरी दीक्षित जैसी कई एक्ट्रेसेस ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन दिनों ही एक ऐसी एक्ट्रेस भी आई थी जो बाल कलाकार से हीरोइन बन गई थी. वो मराठी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा थी. इस एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों में शानदार काम किया था मगर करियर के पीक पर इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था. आइए आपको इसी एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं.
श्रीदेवी-माधुरी दीक्षित को दी टक्कर
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कोमल महुवाकर है जिन्हें रूपिनी के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी की मिली में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया। निर्देशक ने उन्हें दो और फिल्मों में कास्ट किया. उन्होंने पायल की झंकार से लीड रोल में काम करना शुरू किया है. उसके बाद वो ऋषि कपूर के साथ मेरी अदालत में नजर आईं. इसके बाद से रूपिनी हर जगह छा गई थीं. उन्होंने अपने करियर में हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ सभी फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री पर राज करने लगी थीं. उनके आगे श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, जया प्रदा भी फीकी लगने लगी थीं.
करियर के पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री
1995 में, कोमल ने मोहन कुमार से शादी की और अपने परिवार पर फोकस करने के लिए अपना करियर छोड़ दिया. एक्ट्रेस ने अपनी पेंडिंग फिल्में पूरी कीं और उसके बाद मुंबई के चेम्बूर में बस गईं. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम अनीशा है. कुछ साल बाद,रूपिनी ने चेम्बूर में बीमार मरीजों के लिए एक अस्पताल खोला और इसका नाम यूनिवर्सल हार्ट हॉस्पिटल रखा.
कई सालों बाद की वापसी
रूपिनी ने अपनी फैमिली पर पूरा ध्यान देने के बाद एक बार फिर वापसी की. वो टीवी शो वो रहने वाली महलों की में शीतल के किरदार में नजर आईं. उसके बाद 26 साल के गैप के बाद उन्होंने चिट्टी 2 से में कमबैक किया. मगर ये फिल्म डायरेक्ट टीवी पर रिलीज हुई जिसकी वजह से फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हिंडनबर्ग रिसर्च की दुकान पर लग गया ताला, जानें कैसे भारत और अमेरिकी रेगुलेटर्स ने कसा शिकंजा
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
Saif Attacked: सैफ के घर में क्या था कोई भेदिया? 8 सवाल, जो मुंबई पुलिस को कर रहे परेशान
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
LIVE UPDATE: अमेरिका के दौरे पर पीएम मोदी, एलन मस्क, माइक वॉल्ट्ज और विवेक रामास्वामी से की मुलाकात
February 13, 2025 | by Deshvidesh News