Monalisa Education: अपनी आखों से दीवाना बनाने वाली कुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा कितनी पढ़ी-लिखी है?
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

Monalisa Education: कुंभ से वायरल होने वाली मोनालिसा आज सुपरस्टार बन चुकी हैं. किस्मत बदलना किसे कहते हैं, अगर ये देखना है तो आप मोनालिसा को देख सकते हैं. रातों-रात मोनालिसा वायरल हो गईं. आज एक्ट्रेस के नामों में उनकी गिनती होती है. मोनालिसा महज 16 साल की हैं. अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से मोनालिसा लाखों फैन के दिलों पर रात करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोनालिसा कितनी पढ़ीं-लिखीं हैं. इटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार, मोनालिसा अशिक्षित हैं.
वायरल होने से पहले क्या काम करती थी मोनालिसा
वह अपने परिवार के साथ एमपी, राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों में लगने वाले मेलों में माला बेचने जाती थी. भले ही मोनालिसा पढ़ीं-लिखीं नहीं हैं लेकिन उनके परिवार वालों ने बताया कि जनरल नॉलेज में मोनालिसा काफी अच्छी है. अंग्रेजी में कुछ शब्द भी बोल लेती है. परिवार ने बताया कि मोनालिसा जब 4 साल की थी तब स्कूल में एडमिशन कराया था लेकिन घर की परेशानियों के कारण स्कूल जा नहीं पाई. वहीं मोनालिसा का चचेरा भाई 8वीं तक पढ़ा है.
इस फिल्म में लीड रोल में आएंगी नजर
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मोनालिसा को कई ब्रांड के ऑफर आ रहे हैं. मोनालिसा को एक साड़ी ब्रांड और एक ब्यूटी पार्लर के प्रमोशन के लिए ऑफर मिले, लेकिन घरवालों ने जाने नहीं दिया. वहीं खबरों की माने तो द डायरी ऑफ मणिपुर में बतौर लीड रोल मोनालिसा नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें-IIM अहमदाबाद ने आईटी मैनेजमेंट प्रोग्राम में लॉन्च किया नया प्रोग्राम, एलिजिबिलिटी करें चेक
मोनालिसा के पापा ने रखा था ये नाम
मोनालिसा का नाम उसके पापा ने रखा था. नामकरण के समय पंडित ने उसका नाम ‘म’ से रखने को बोला था, जिसकी वजह से नाम मोनालिसा रखा गया. मोनालिसा का अर्थ होता है सुंदर और आकर्षक.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारतीय सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
जब अमिताभ बच्चन को मिला अवॉर्ड तो खुशी से तालियां बजाने लगीं रेखा, स्टेज पर आते ही बिग बी ने किया ये काम
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
बेटे की शादी पर गौतम अदाणी के 10 हजार करोड़ रुपये के दान की जमकर हो रही है तारीफ
February 8, 2025 | by Deshvidesh News