शाहिद कपूर की तरह क्यूट हैं उनकी बेटी मिशा, लेटेस्ट पोस्ट में दिखा ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस भी करने लगे तारीफ
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की बेटी मिशा कपूर अब काफी बड़ी और क्यूट भी हो गई हैं. अभी उनकी उम्र बमुश्किल आठ साल है, लेकिन वो अभी से ही लाइमलाइट बटोरने लगी हैं. खासतौर से सोशल मीडिया पर अक्सर मिशा कपूर छाई रहती हैं. कभी उनके बचपन की तस्वीरें वायरल होती हैं तो कभी अपने स्कूल फंक्शन के लिए किए गए खास गेटअप में उनका क्यूट अंदाज. एक बार फिर मिशा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. हालांकि ये वीडियो थोड़ा पुराना है पर एक बार फिर ट्रेंड करने लगा है.
सैलून से निकली मिशा कपूर
यूट्यूब पर मिशा कपूर का एक वीडियो आप देख सकते हैं. इस वीडियो में वो अपनी मम्मी मीरा कपूर के साथ ही दिख रही है. मम्मी और बेटी की ये स्टाइलिश जोड़ी एक सैलून से बाहर आ रही है. इस वीडियो में छोटी सी मिशा कपूर ने पिंक कलर का एक प्रिंटेड लैगिंग पहना है. साथ ही मैचिंग टॉप भी कैरी किया है. इस आउटफिट के साथ मीशा कपूर ने एक डेनिम जैकेट पहना है. इस पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए मिशा कपूर ने गोल्डन कलर के बेली शूज पहने हैं. हाथ में पिंक कलर का एक बहुत प्यारा से बैक पैक भी कैरी किया है. इस वीडियो मिशा कपूर मीडिया के कैमरों के सामने भी फुल कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं.
मीशा कपूर का ये वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स ये कह कर उनकी तारीफ कर रहे हैं कि वो अपनी मम्मी की टू कॉपी हैं. इतना ही नहीं अगर आप गौर से देखेंगे तो वीडियो मम्मी और बेटी की हेयर स्टाइल भी एक ही जैसी दिख रही है. जिसे देखकर ये अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि मम्मी और बेटी ने सैलून में एक शानदार हेयर सेशन भी लिया है. दिलचस्प बात ये है कि अपने ब्लो ड्राई हेयर को संवारने का, मम्मी और बेटी का तरीका बिलकुल एक ही जैसा है. जिसे देखकर ये कहना आसान है कि लाइक स्टाइलिश मम्मा, लाइक स्टाइलिश डॉटर. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘कुछ दिनों में ये करीना को टक्कर देगी’.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यंग धर्मेंद्र का ब्लैक एंड वाइड जमाने के दौर का वीडियो देखा है, धरम पाजी का फनी अंदाज देख छूटेगी हंसी तो फैंस कहेंगे- इसे कहते हैं चार्म
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
मैं डरा हुआ हूं, भाग नहीं रहा, लोग मारने की धमकी दे रहे हैं- रणबीर इलाहाबादिया ने किया पोस्ट
February 15, 2025 | by Deshvidesh News