शाहरुख खान ने आर्यन और सुहाना के लिए फैन्स से की ऐसी अपील, सच्चे किंग खान फैन की आंखों में आ जाएंगे आंसू
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

शाहरुख खान ने सोमवार (3 फरवरी) शाम को अपने बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘The B**DS Of Bollywood’ की झलक रिलीज करने के लिए नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान शाहरुख ने अपने फैन्स और वहां मौजूद दर्शकों से रिक्वेस्ट की कि वे आर्यन खान और उनकी बेटी सुहाना खान को उन्हें दिए गए प्यार का 50 पर्सेंट हिस्सा दें. शाहरुख ने फैन्स से एक गुजारिश की. उन्होंने कहा, “गुजारिश और बहुत दिल से मैं चाहूंगा कि मेरे बेटे जो अपना पहला कदम रख रहे हैं डायरेक्शन में, मेरी बेटी जो एक्ट्रेस बन रही है, उन सबको भी मुझे दिए प्यार का 50 पर्सेंट हिंस्सा दें आपका ये प्यार ही उनके लिए बहुत ज्यादा होगा.
शाहरुख ने बेटे आर्यन खान के शो के बारे में बात की
इवेंट में शाहरुख ने यह भी कहा कि उन्होंने आर्यन को कॉमेडी की फीलिंग और मजाकिया कंटेंट बनाने की आदत दे दी है. “मैं उन सभी दोस्तों को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने सीरीज में हिस्सा लिया. उन्होंने बहुत अच्छा परफॉर्म किया. मैंने सीरीज के कुछ एपिसोड देखे. यह बेहद मजेदार है. मुझे मजेदार चीजें पसंद हैं. मेरे चुटकुलों पर लोग बुरा मान जाते हैं, तकलीफ हो जाती है. मैंने मजाक करना छोड़ दिया. मैंने ये विरासत अपने बेटे को दे दी. मैंने कहा जा बेटा, बाप का नाम रोशन कर.”
प्रोजेक्ट को रिवील करते हुए शाहरुख ने कहा कि वह इतने लंबे समय में इतनी बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखकर खुश हैं. शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान, सुहाना खान और आर्यन के साथ इस इवेंट में शामिल हुए. The B**DS Of Bollywood को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया गया है और इसे आर्यन खान, बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान ने लिखा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इसरो ने इतिहास रचा, अंतरिक्ष में 100वां सैटेलाइट छोड़ा
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
GATE Answer Key: जारी होने वाली है गेट आंसर-की, रिजल्ट को लेकर ये है अपडेट
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
मजनुआ ना डरे ला पुलिस… बेगूसराय थाने में पुलिसवालों के सामने युवती ने बनाई रील, वायरल हुआ VIDEO
February 18, 2025 | by Deshvidesh News