Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

टमाटर से भी किया जा सकता है फेशियल, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप Tomato Facial करने का तरीका  

January 15, 2025 | by Deshvidesh News

टमाटर से भी किया जा सकता है फेशियल, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप Tomato Facial करने का तरीका 

Skin Care: स्किन की देखरेख में टमाटर का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है. टमाटर एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. इसे त्वचा पर लगाने से सनबर्न ठीक होता है, इंफ्लेमेशन कम हो जाती है, स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिल जाते हैं, त्वचा जवां दिखती है, कोलाजन का प्रोडक्शन बढ़ता है, डेड स्किन सेल्स हटती हैं और स्किन को नमी मिलती है सो अलग. टमाटर (Tomato) स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है और इसीलिए टमाटर से फेशियल किया जा सकता है. 

सर्दियों में फटने लगी हैं एड़ियां तो घर पर बना लें यह क्रीम, Cracked Feet की नहीं होगी दिक्कत

स्टेप बाय स्टेप टमाटर का फेशियल | Step By Step Tomato Facial 

स्किन करें क्लेंज 

सबसे पहले त्वचा को टमाटर से क्लेंज किया जाता है. स्किन को क्लेंज करने के लिए एक टमाटर को पीसकर उसमें दूध मिलाएं. अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर मलें और फिर चेहरा धोकर साफ कर लें. आप चाहे तो इसे 5 से 10 मिनट त्वचा पर लगाकर भी रखा जा सकता है. 

बनाएं टमाटर का स्क्रब

अगला स्टेप है टमाटर के स्क्रब (Tomato Scrub) से त्वचा को एक्सफोलिएट करना. टमाटर का स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच टमाटर की प्यूरी को लेकर उसमें 2 चम्मच चीनी और थोड़ा सा शहद मिला लें. इस स्क्रब को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मलें और फिर चेहरा धोकर साफ कर लें. इस स्क्रब से चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हटती हैं और बंद पोर्स खुल जाते हैं जिससे स्किन केयर प्रोडक्ट्स को त्वचा बेहतर तरह से सोख पाती है. 

चेहरा स्टीम करें 

किसी टब में गर्म पानी भरकर इसके ऊपर चेहरे को झुकाएं और सिर को तौलिये से ढक लें. ऐसा करने पर स्किन डिटॉक्सीफाई होती है. कुछ देर चेहरा स्टीम करें और अगले स्टेप की तरफ बढ़ जाएं. 

बनाकर लगाएं टमाटर का फेस पैक 

एक चम्मच टमाटर की प्यूरी में एक चम्मच ही चंदन का पाउडर मिला लें. इसमें थोड़ा गुलाबजल मिलाया जा सकता है. इस फेस पैक (Face Pack) को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा चमक जाता है और निखरा हुआ नजर आने लगता है. 

इस तरह आपका फेशियल खत्म हुआ. फेशियल करने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp