‘शानदार व्यवस्था, दिक्कत गिनाने वालों पर ध्यान न दें’: महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की राय
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ मेले में आए श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद खुद को सौभाग्यशाली बताया और कहा कि यह उनके जीवन का अद्भुत क्षण है, जिसे वो कभी नहीं भूल सकते. श्रद्धालुओं ने आईएएनएस से बातचीत में प्रशासन की तैयारियों पर खुशी जाहिर की. कहा कि प्रशासन ने बहुत अच्छी तैयारी की है. हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई है और जो लोग ऐसा कर रहे हैं कि यहां पर व्यवस्था अच्छी नहीं है, वो झूठ बोल रहे हैं. उन्हें ऐसा बोलने से बचना चाहिए.
मध्य प्रदेश के मंदसौर से आई श्रद्धालु सुगन बाई ने महाकुंभ की तैयारियों पर खुशी जाहिर की. उन्होंने प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि व्यवस्था बहुत अच्छी रही. हमें कोई दिक्कत नहीं हुई. हमें यहां पर आकर बहुत अच्छा अनुभव मिला है. हमें यहां पर आकर बहुत खुशी हुई.
‘हम सभी के लिए अद्भुत अनुभव’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं कि यहां की व्यवस्था अच्छी नहीं है, तो मैं कहना चाहूंगी कि ऐसे लोगों की बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाए, क्योंकि ये लोग झूठ फैला रहे हैं. श्रद्धालु सुगन बाई ने महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों के सहयोग की वजह से व्यवस्था अच्छी रही. मेला प्रशासन की तरफ से यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत नहीं हो. यह हम सभी के लिए अद्भुत अनुभव रहा.

कंचन चौहान ने भी प्रशंसा करते हुए कहा महाकुंभ में तैयारी अच्छी रही. हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई. यहां पर कई लोग आ रहे हैं और स्नान कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था भी अच्छी है. सुरक्षाकर्मियों द्वारा हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. श्रद्धालु ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब हम नैनी रेलवे स्टेशन पर उतरे, तो वहां तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों ने हमें बहुत सपोर्ट किया. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. हमें जहां जाना था, सुरक्षाकर्मियों ने हमें वहां का रास्ता भी बताया.
स्थानीय लोगों ने की मदद
इसके अलावा, श्रद्धालु ने महाकुंभ के स्थानीय लोगों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय लोग भी बहुत अच्छे हैं. इन लोगों ने हमारी बहुत मदद की. उन्होंने हमारा अपने परिवार की तरह ख्याल रखा. इसके साथ ही श्रद्धालु ने सरकार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करना चाहती हूं, जिन्होंने इतनी अच्छी व्यवस्था की और हमें यह मौका मिला कि हम कुंभ में आकर स्नान कर सकें. यहां पर लाखों करोड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं. प्रशासन की तरफ से ऐसी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.
सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया
मध्य प्रदेश के माधवगढ़ से आए श्रद्धालु अखिलेश सोनी ने कुंभ की व्यवस्था पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों के परिणामस्वरूप यहां पर व्यवस्था बहुत अच्छी है. किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. अंत में, मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने इतनी अच्छी व्यवस्था की कि हमें कुंभ में स्नान करने का मौका मिला.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अमेरिका में ट्रंप की ताजपोशी LIVE: बाइडन के बेवकूफी भरे फैसले पलट देंगे… शपथ से पहले ट्रंप की हुंकार
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
Hello Boys! महीने के किस दिन कैसा होगा तुम्हारी Girlfriend का Mood, पहले पता चल जाए तो! आज जान लो ये Secret
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
ओवैसी की पार्टी AIMIM का पंजीकरण रद्द करने की याचिका के खिलाफ फैसला बरकरार
January 24, 2025 | by Deshvidesh News