शादी से पहले जीत अदाणी ने की ‘मंगल सेवा’, गौतम अदाणी ने शेयर की दिल छूने वाली तस्वीरें
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अदाणी (Jeet Adani) जल्द ही दिवा जैमिन शाह के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों 7 फरवरी को सात फेरे लेंगे. शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत से पहले जीत अदाणी और दिवा जैमिन शाह ने बुधवार को मंगल सेवा की. जीत अदाणी ने अहमदाबाद में अपने घर पर 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहयोग दिया. गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.
गौतम अदाणी ने X पर लिखा, “यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरे बेटे जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं. जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है. एक पिता के रूप में यह ‘मंगल सेवा’ मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा.”
अदाणी ने कहा, “मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि वह जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद और सामर्थ्य दें.”
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं।
जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है।
एक पिता के रूप में यह ‘मंगल… pic.twitter.com/tKuW2zPCUE
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 5, 2025
जीत अदाणी और दिवा जैमिन शाह ने साल 2023 में सगाई की थी. दिवा का परिवार सूरत में पारंपरिक हीरा कारोबार से जुड़ा है. जीत अदाणी अभी अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग के डायरेक्टर हैं. ये भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. मौजूदा समय में अदाणी एयरपोर्ट्स देश के 8 एयरपोर्ट्स का मैनेजमेंट देखती है.
भारत के आध्यात्मिक इंफ्रास्ट्रक्चर के नेतृत्व की कहानी बताता है कुंभ… गौतम अदाणी का ब्लॉग
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Stock Market Hits Record High as Sensex Crosses 75,000 Mark for the First Time
March 18, 2025 | by Deshvidesh News
भारतीय रेलवे के 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए प्रतिबद्ध सरकार, रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग बढ़ेगा: अश्विनी वैष्णव
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में सीन पलट सकती हैं ये 20 सीटें, 200 से लेकर 2000 के बीच चल रही कांटे की टक्कर
February 8, 2025 | by Deshvidesh News