हेमा मालिनी को पागलों की तरह चाहता था ये एक्टर, मुमताज संग एक फिल्म ने बना दिया था सुपरस्टार, पढ़ाई के लिए बेच दिए थे मां के गहने
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

हेमा मालिनी को चाहने वाले एक्टर की बात करें तो बस धर्मेंद्र की तस्वीर ही जेहन में आती है. लेकिन बॉलीवुड में एक सितारा और था जो बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल पर पूरी तरह फिदा था. ये एक्टर एक मंझा हुआ अभिनेता था, जो अलग-अलग फ्लेवर से सजे किरदारों में बड़े पर्द पर नजर आया. जिसने अपनी एक्टिंग से न सिर्फ दर्शकों बल्कि आलोचकों को भी अपना दीवाना बना दिया था. ये एक्टर थे संजीव कुमार, जिन्होंने बमुश्किल 30 फिल्मों में ही काम किया. लेकिन इन फिल्मों से ही वो दर्शकों के दिलों को छू गए. फिल्मों में आने से पहले संजीव कुमार ने बेहद गरीबी से भरे दिन भी देखे.
पढ़ाई की खातिर बेचने पड़े गहने
संजीव कुमार जितने उम्दा कलाकार थे पढ़ाई करने के भी उतने ही शौकीन थे. लेकिन बचपन में उनके हालात बहुत जुदा थे. उन्होंने बचपन में बेहद गरीबी वाला दौर देखा. हालात ये थी कि उन्हें अपनी पढ़ाई करने के लिए मां के गहने बेचने तक की नौबत आ गई थी. लेकिन संजीव कुमार खुद इस बात के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन मां जानती थी कि संजीव पढ़ाई करना चाहते हैं. इसलिए मां ने ही उन्हें मजबूर किया और अपने गहने दिए और बेचने को कहा, जिससे संजीव कुमार की फीस भरी गई और एडमिशन करवाया जा सका.
ब्लॉकबस्टर थी ये फिल्म
संजीव कुमार ने एक्टिंग की दुनिया में आते ही अपने हुनर से बहुत जल्दी दर्शकों को इंप्रेस कर लिया. उस दौर की शायद ही कोई ऐसी एक्ट्रेस थी जिसके साथ संजीव कुमार ने काम न किया हो. हेमा मालिनी के साथ उन्होंने सीता गीता मूवी में काम किया था. हालांकि धर्मेंद्र की वजह से वो हेमा मालिनी के बहुत करीब कभी नहीं जा सके. साल 1970 में संजीव कुमार ने मुमताज के साथ फिल्म की थी, जिसका नाम था खिलौना. इस फिल्म में संजीव कुमार मेंटली डिस्टर्ब शख्स के रूप में थे. ये फिल्म उस दौर की ब्लॉकबस्टर मूवी थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Falgun Ekadashi 2025: फाल्गुन माह में रखा जाएगा विजया और आमलकी एकादशी का व्रत, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली पर एक्शन में अमित शाह, जानिए घुसपैठियों से लेकर गैंगस्टर्स पर अब कैसे होगी सख्ती
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
‘वह कभी-कभी मुझे मारते थे, और मैं भी उन्हें…’, राजेश खन्ना की रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी ने किया शॉकिंग खुलासा
February 22, 2025 | by Deshvidesh News