Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

शादी के 14 साल बाद ऋतिक-सुजैन का क्यों हुआ था तलाक? राकेश रोशन ने अब बताई वजह, बोले- वो दोनों… 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

शादी के 14 साल बाद ऋतिक-सुजैन का क्यों हुआ था तलाक? राकेश रोशन ने अब बताई वजह, बोले- वो दोनों…

ऋतिक रोशन और सुजैन खान किसी जमाने में बॉलीवुड के सबसे गुड लुकिंग और चार्मिंग कपल में से एक थे, जिनकी लोग मिसाल तक दिया करते थे. लेकिन फिर एक दिन खबर आई कि दोनों का तलाक हो गया है. ऋतिक रोशन के फैन्स इस खबर के बाद उनके लिए फिक्रमंद हो गए थे. बहुत से फैन ये जानना चाहते थे कि जब दोनों एक दूसरे को इतना चाहते थे दोनों एक दूसरे से जुदा कैसे हो सकते थे. हालांकि तलाक के कारणों का कभी पता नहीं चला. पर अब जब इस तलाक को करीब 11 साल का वक्त हो चुका है. ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन ने ही इस बड़े राज से पर्दा उठाया है.

राकेश रोशन ने खोला राज

राकेश रोशन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी शख्सियत हैं. वो खुद एक एक्टर रहे हैं. इसके अलावा वो एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. हाल ही में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि उनके बेटे और बहू के अलग होने के क्या कारण थे. राकेश रोशन से इस इंटरव्यू में सवाल हुआ कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक क्यों हुआ. जिसके जवाब में राकेश रोशन ने कहा कि उन दोनों के बीच कुछ गलतफहमियां हो गई थीं, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ रहना मुनासिब नहीं समझा. इसलिए अलग हो गए.

सुजैन के लिए क्या कहा?

इस इंटरव्यू में राकेश रोशन ने सुजैन खान पर भी बात की है. राकेश रोशन ने कहा कि भले ही ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हो गया हो. लेकिन सुजैन खान हमेशा उनके लिए एक फैमिली मेंबर ही रहेंगी. आपको बता दें कि रितिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी. दोनों का रिश्ता 2014 को तलाक तक पहुंच गया था. हालांकि दोनों अब भी मिलते जुलते हैं और एक साथ ही बच्चों को भी देख रहे हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp