Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

वो सुपरस्टार जिसे देखने के लिए अपनी शादी में राजकपूर की पत्नी ने उठा लिया था घूंघट, नाराज हो गए थे शो मैन, जिंदगी भर नहीं की बात   

January 12, 2025 | by Deshvidesh News

वो सुपरस्टार जिसे देखने के लिए अपनी शादी में राजकपूर की पत्नी ने उठा लिया था घूंघट, नाराज हो गए थे शो मैन, जिंदगी भर नहीं की बात  

अशोक कुमार यानी दादामुनी बॉलीवुड के शुरूआती दशक के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे. अशोक कुमार ने बतौर हीरो इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और लंबे समय तक उन्होंने फिल्मों काम किया.उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. एक समय में वह बॉलीवुड के सुपरस्टार थे.कहा जाता है कि उस दौर में उनका स्टारडम कुछ ऐसा था कि हर आयु वर्ग के लोग उनके दीवाने थे. आज के समय में जिस तरह लड़कियां शाहरुख- सलमान की दीवानी है, वैसे ही उस दौर में लड़कियां अशोक कुमार की दीवानी हुआ करती थी.

अशोक कुमार का स्टारडम कुछ ऐसा था कि जिसे देख कर राज कपूर भी नाराज हो गए थे. जीहां दोस्तों यह किस्सा उनकी शादी का है. जब अशोक कुमार के स्टारडम को देख कर राजकपूर ने इसे अपनी बेइज्जती समझी. और अपनी ही शादी के उनकी बेइज्जती करने पर अशोक कुमार को आजीवन उन्होंने माफ नहीं. अपने समय के लोकप्रिय अभिनेता अशोक कुमार को फैंस हिंदी सिनेमा के अब तक के सबसे महान अभिनेताओं में से एक मानते हैं. उन्हें भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार और पहले लीड एक्टर के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने एंटी-हीरो की भूमिका निभाने का साहस दिखाया.

अशोक कुमार ने देव आनंद, प्राण, मधुबाला, लता मंगेशकर और कई अन्य सितारों को भी ब्रेक दिया था. वह फिल्मों में हीरो से लेकर, भाई –दोस्त और बाद में पिता के रोल में नजर आए.अशोक कुमार अपने सभी साथी कलाकारों को प्यार करते थे.उन्होंने अपने शानदार करियर में शायद ही कोई फ्लॉप फिल्में दी हों. दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि राजकपूर की शादी में क्या हुआ था, जिससे वह अशोक कुमार से खफा हो गए थे.

क्विंट को दिए इंटरव्यू में अशोक कुमार की बेटी भारती जाफ़री ने बताया था कि असल में राज कपूर और कृष्णा मल्होत्रा की शादी में कुछ ऐसा हुआ था, जिसने राज कपूर को नाराज कर दिया था. जब उनके पिता अशोक कुमार राज और कृष्णा को उनकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की बधाई देने के लिए स्टेज पर गए थे.भारती ने खुलासा किया था कि जैसे ही उनके पिता राज और कृष्णा के सामने खड़े हुए, खूबसूरत दुल्हन ने अपना घूंघट उठाया और अशोक कुमार को अपने सामने देखकर खुश हो गई. यह कृष्णा के लिए एक अद्भुत क्षण था. इस घटना ने राज कपूर को परेशान कर दिया.

भारती ने कहा था, “निश्चित रूप से पापा वहां थे. और जब वह जोड़े को बधाई देने के लिए स्टेज पर गए, तो दुल्हन कृष्णा जी ने खुशी के मारे अपना घूंघट उठा दिया, और बोली… ‘ओह, यह अशोक कुमार हैं. मैं बहुत खुश हूं.’ यह राज कपूर को अपना अपमान लगा और अपनी ही शादी में उन्हें अपमानित करने के लिए राज कपूर ने उन्हें कभी माफ नहीं किया..”अशोक कुमार ने 1935 में शोभा देवी से शादी की थी. यह एक अरेंज मैरिज की थी, जिसे उनके परिवारों ने तय किया था. उनके चार बच्चे हुए, एक बेटा, अरूप गांगुली और तीन बेटियां, भारती पटेल, रूपा वर्मा, प्रीति गांगुली.आपको बता दें कि 10 दिसंबर, 2001 को इस महान अभिनेता का 90 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से निधन हो गया.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp