इमरान खान की एक्स- वाइफ अवंतिका मलिक का तलाक को लेकर छलका दर्द, बोलीं- वो मेरी जिंदगी का सबसे…
January 11, 2025 | by Deshvidesh News

एक समय एक्टर इमरान खान के लिए फैंस के बीच काफी क्रेज था. युवाओं के उनके लिए काफी दीवानगी देखी जा सकती थी. हालांकि एक्टर कुछ फिल्मों के बाद सिनेमा से गायब हो गए और गुमनुमा सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो गए. लेकिन इस बीच उनके पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ में काफी कुछ हुआ. काफी समय वह लाइमलाइट से गायब हुए और सालों बाद सोशल मीडिया के जरिए फैंस उनके बारे में काफी कुछ पता चला. एक समय इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल थे. अभिनेता अपनी फिल्म जाने तू या जाने ना की रिलीज के बाद रातोंरात स्टार बन गए थे और उनकी मासूमियत पर लड़कियां पर फिदा हो गई थीं.
लेकिन इमरान खान ने अपनी बचपन की दोस्त अवंतिका मलिक से शादी कर के फैंस को चौका दिया था. कपल ने 2011 में शादी की थी, लेकिन आठ साल साथ रहने के बाद अलग हो गए. अब, अवंतिका ने पहली बार इमरान से अपने रिश्ते और तलाक पर बात की है. अवंतिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर के साथ अपने दिल की बात लिखी और बताया कि कैसे वह करीब पांच साल बाद अपने दो दोस्तों से मिलीं. उन्होंने बताया कि आखिरी बार उन्होंने उन्हें 2019 में देखा था, जिस साल वह इमरान से अलग हुई थीं.
अवंतिका ने खुलासा किया कि उस दौरान वह टूट गई थीं और बिखर गई थीं. उन्होंने बताया कि उनके दोस्त को उन्हें नए रूप में देखकर खुशी हो रही थी. और असल में वह अपनी जिंदगी में ‘जी’ रही हैं. अवंतिका ने लिखा,”मैं 4-5 साल के बाद 2 दोस्तों से मिली. आखिरी बार उन्होंने मुझे 2019 में देखा था, जिस साल मैं टूट गई थी. और फिर उन्होंने मुझे अब देखा और उन दोनों ने ही कहा कि आखिरकार उन्होंने मुझे मेरे असली रूप में देखा है. और जो खुशी उन्होंने मेरी आंखों में चमकती हुई देखी, मेरे चेहरे पर चमकती हुई देखी, मुझे पता था कि वे मुझे सच बता रहे थे. लेकिन उन्होंने मुझसे जो सबसे अच्छी बात कही वह यही था कि मैं “जी रही हूं.”
अवंतिका की तरह ही इमरान ने भी सबसे कठिन दौर का सामना किया।.दरअसल, उनका वजन बहुत कम हो गया था और वह काफी बदले हुए लग रहे थे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिसे देख कर फैंस हैरान रह गए थे. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में इमरान ने खुलासा किया कि ऐसे दिन भी थे, जब वह बाहर नहीं निकलते थे. 2019 में वह शारीरिक तौर से काफी कमजोर हो गए थे. इमरान ने आगे बताया कि उनके लिए अपने दांत ब्रश करना और नहाना भी एक बड़ा काम था. ऐसा भी दिन था, जब वे बाहर नहीं निकलते थे और दरवाज़ा बंद करके पजामा पहन कर पड़े रहते थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
RBI ने Kotak Mahindra Bank पर लगे बैन हटाए, नए ग्राहकों को जोड़ने और Credit Card जारी करने की मिली इजाजत
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
मान्यता है प्रदोष व्रत में इस स्तोत्र का पाठ करने से मिलता है भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
खाना खाने के बाद शुगर स्पाइक को 30 फीसदी तक रोकता है यह एक फल, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए फायदे
February 25, 2025 | by Deshvidesh News