वैलेंटाइन डे पर EX को भेजें ऐसे वीडियो, ZOO का खास ऑफर जान उड़ जाएंगे होश, वीडियो देख लोगों की हुई बोलती बंद
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

US Zoo Offers on Valentine’s Day: अमेरिका के मेम्फिस जू (Memphis Zoo) ने इस वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) को खास और मजेदार बनाने के लिए एक अनोखा ऑफर (Dating or Dumping offer) पेश किया है. अगर आप किसी को प्यार भरा तोहफा देना चाहते हैं, तो रेड पांडा का क्यूट वीडियो (fun promotion) भेज सकते हैं और अगर किसी एक्स से बदला लेना हो, तो उनके लिए हाथी का एक बेहद अजीबोगरीब वीडियो भी भेजा जा सकता है.
10 डॉलर में मिलेगा स्पेशल गिफ्ट-डेटिंग या डंपिंग ऑप्शन
मेम्फिस जू ने इस ऑफर को “Dating or Dumping” नाम दिया है, जिसमें आप $10 डॉलर (लगभग 830 रुपये) के दान पर इन दो मजेदार वीडियो में से कोई भी चुन सकते हैं:-
- “डेटिंग” ऑप्शन- रेड पांडा का एक क्यूट वीडियो, जिसमें वह अंगूर खाते हुए नजर आएगा.
- “डंपिंग” ऑप्शन- हाथी का एक मजेदार वीडियो, जिसमें वह पॉटी गिराते हुए दिखेगा.
आपके एक्स को एक बदबूदार सरप्राइज़ भेजें
मेम्फिस जू की वेबसाइट पर लिखा गया है, “क्या आपका एक्स एक गंदे सरप्राइज़ का हकदार है? इस वैलेंटाइन, (Valentine’s gift) हाथी (elephant pooping) को बोलने दीजिए या फिर अगर आपको सच्चा प्यार (sweetheart or ex) मिल चुका है, तो हमारे रेड पांडा का क्यूट वीडियो भेजें.” इसके अलावा, चिड़ियाघर ने यह भी कहा कि इस ऑफर से मिलने वाला पैसा 3,500 से ज्यादा जानवरों की देखभाल और संरक्षण में लगाया जाएगा.
यहां देखें पोस्ट
12 फरवरी तक है मौका
इस खास ऑफर को खरीदने की आखिरी तारीख 12 फरवरी रखी गई है. चिड़ियाघर ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा कि यह ‘डंपिंग’ वीडियो सिर्फ एक्स के लिए ही नहीं, बल्कि आपके परेशान करने वाले पड़ोसी, सास, या उस सहयोगी के लिए भी हो सकता है, जिससे आपको अब भी डर लगता है. मेम्फिस जू का यह ऑफर मजेदार भी है और एक नेक काम के लिए भी फंड जुटा रहा है.
लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस अनोखे ऑफर के वायरल होते ही इंटरनेट पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों को यह बेहद मजेदार लगा, तो कुछ ने इसे वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट बताया. एक यूजर ने लिखा, “अगर मेरा एक्स मेरे लिए कुछ प्लान कर रहा है, तो मैं भी इसे खरीदने वाला हूं.” दूसरे ने कहा, “इससे अच्छा बदला और क्या हो सकता है? हाथी का ‘तौफा’ एक्स के लिए.” तीसरे ने मजाक में लिखा, “अब तक के सबसे सस्ते और शानदार गिफ्ट आइडिया में से एक.”
ये भी पढ़ें:- 7 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे ‘E’ को ढूंढ सकते हैं?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गौतम अदाणी ने महाकुंभ में सेवा के अनुभव को किया साझा, बोले – तेरा तुझको अर्पण
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
मेरी US यात्रा पर झूठ बोल रहे राहुल गांधी, विदेश में भारत को पहुंचा रहे नुकसान : विदेश मंत्री एस जयशंकर का पलटवार
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
सड़क पर टकराई गाड़ियां, टूटी हड्डी, फिर कुछ इस तरह हुआ प्यार, जुड़ गया 7 जन्मों का रिश्ता! हैरान कर देगी अनोखी प्रेम कहानी
February 23, 2025 | by Deshvidesh News