अक्षय कुमार की बनी हीरोइन, ऐश्वर्या राय के साथ भी किया काम, फिर ग्लैमर की दुनिया को छोड़ ले लिया संन्यास
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

ग्लैमर की दुनिया बहुत से लोगों को लुभाती है. अपनी आम सी जिंदगी को छोड़ कर लोग इस दुनिया की चकाचौंध में खो जाना चाहते हैं. इसके लिए जी तोड़ मेहनत करने को भी तैयार रहते हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो ग्लैमर की इन गलियों का जायजा लेने के बाद इससे कोसों दूर चले जाते हैं. और, धर्म की राह अपना लेते हैं. जायरा वसीम और सना खान इसका बड़ा एग्जांपल है. इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम शामिल है. जो कभी मॉडलिंग की दुनिया में सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय को टक्कर दिया करती थी. फिर कुछ ऐसा हुआ कि ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ कर संन्यास का रास्ता अपना लिया. अब वो धर्म की दुनिया में गेशे नामग्याल यांगचेन के नाम से जानी जाती हैं.
कौन है ये एक्ट्रेस?
ये एक्ट्रेस हैं बरखा मदान. बरखा मदान ने साल 1994 में मिस इंडिया में शिरकत की थी. बता दें कि इसी साल सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय भी इस कॉम्पिटिशन में एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही थीं. खूबसूरती के इस मुकाबले में बरखा मदान तीसरी रनरअप रहीं थीं. जिन्हें मिस टूरिज्म इंटरनेशनल पीजेंट का खिताब मिला था. इसके बाद साल 1996 में बरखा मदान ने खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म में अक्षय कुमार जैसे हीरो के साथ काम किया. हालांकि पहचान बनाने के लिए बरखा मदान को सात साल लंबा इंतजार करना पड़ा. उन्हें राम गोपाल वर्मा की भूत मूवी में मंजीत खोसला के घोस्ट का किरदार अदा करने का मौका मिला.
संन्यास लेने का किया फैसला
साल 2010 में बरखा मदान ने प्रोड्यूसर बनने का फैसला किया और नई कंपनी भी स्थापित की. उन्होंने अपने बैनर तले सोच लो और सुर्खाब नाम की दो फिल्में भी प्रोड्यूस की. बरखा मदान शुरू से ही दलाई लामा की फॉलोअर थीं. साल 2012 में वो पूरी तरह से उनकी शरण में चली गईं और बुद्धिमान की राह पर चलते हुए संन्यास ले लिया. अब उनका घर भी अलग अलग मिनिस्ट्री ही हैं. जहां रह कर वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अलग अलग तस्वीरें शेयर करती हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गणतंत्र दिवस 2025: वायुसेना के जाबाजों की धड़कनें थाम देने वाली जांबाजी देखिए…
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की कम नहीं हो रही हैं मुश्किलें, साइबर सेल ने फिर भेजा समन
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
आज से FASTag का नया नियम होगा लागू, जान लें क्या होगा बदलाव वरना लग सकता है दोगुना चार्ज
February 17, 2025 | by Deshvidesh News