वीडियो बनाके मेरी बेइज्जती करवाती हो… छोटी बच्ची ने मां को लगाई फटकार, क्यूट अंदाज़ में कह दी बड़ों वाली बात
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

Kid Viral Video: कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं. उन्हें सही और गलत का पता नहीं होता. बच्चे मन के सच्चे होते हैं, जो मुंह में आता है, बोलते हैं. अब मोबाइल जनरेशन के बच्चे आ गए हैं, जिन्हें पैदा होते ही फोन की सुविधा मिल रही है. बच्चे फोन देखने के साथ-साथ अब ऐसी-ऐसी रील भी बना रहे हैं, जिसे देखने के बाद हमें दुख होता है कि हम किस युग में पैदा हुए थे. सोशल मीडिया पर बच्चों की अलग ही दुनिया है और इनके आए दिन क्यूट और शरारती वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्ची कह रही है कि उसकी बेइज्जती हो गई.
मां ने करा दी बच्ची की बेइज्जती (Mother Daughter Viral Video)
वायरल वीडियो में यह बच्ची पूरे एक्सप्रेशन के साथ अपनी मां से कहती दिख रही है, ‘मेरी बेइज्जती करवाती हो’. फिर इसकी मां पूछती है कि किसने बेइज्जती करवा दी? इस पर बच्ची बोलती है- ‘तुम करवाती है, मेरी वीडियो बनाकर लोगों को दिखाती है, मेरी बेइज्जती करवाती हो’. इतनी उम्र में इस बच्ची को बेइज्जती शब्द का मतलब भी पता है और एक हम थे, जो सौ बार मां से मार खाने के बाद भी अपनी आदत से बाज नहीं आते थे. अब बच्ची के वीडियो पर लोग क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए डालते हैं एक नजर.
देखें Video:
लोग कर रहे बच्ची की तरफदारी (Cute Girl Viral Video)
बच्ची के इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘आपकी बेटी बहुत ही क्यूट और प्यारी है’. दूसरे यूजर ने लिखा है, हां, ‘यह बच्ची सही कह रही है’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘बच्ची के एक्सप्रेशन जबरदस्त हैं’. चौथे यूजर ने लिखा है, ‘बच्ची की बेइज्जती ना करो बहन’. एक और यूजर लिखता है, ‘बच्चों को इतना मत सताओ बहन’. अब इस वीडियो पर लोग ऐसे ही बच्ची की तरफदारी कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने बच्ची के इस वीडियो पर लाफिंग इमोजी भी शेयर किये हैं.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Kid’s Lunchbox Recipe: सुबह उठने में हो गई हैं लेट तो 10 मिनट में बच्चे के लंच बॉक्स में बनाएं ये पौष्टिक लंच
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा तीसरा अमेरिकी विमान, 112 भारतीय मौजूद
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
Kid’s Lunchbox Recipe: 15 मिनट से भी कम समय में बनाकर तैयार करें बच्चे का लंच, नोट करें ये रेसिपी
March 2, 2025 | by Deshvidesh News