विवियन डीसेना की बेटी पर करणवीर मेहरा के कमेंट ने बढ़ाया इस एक्टर का पारा, लोगों से की बिग बॉस 18 फिनाले में वोट ना करने की अपील
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 का फिनाले आ गया है. आज रात यानी 19 जनवरी को रात 9.30 बजे से जियो सिनेमा और कलर्स पर ग्रैंड फिनाले आप देख सकते हैं. हालांकि इससे पहले लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई देखने को मिली है, जिसका कारण एक टास्क रहा. दरअसल, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी शो में एक रोस्टिंग टास्क लेकर पहुंचे. जहां हर कोई एक-दूसरे को रोस्ट करता हुआ दिखा. हाल कुछ ऐसा कि करणवीर मेहरा ने रोस्टिंग के दौरान विवियन डीसेना की बेटी पर कमेंट किया कि जब वह घर पर आईं तो उसने एक्टर को पहचाना नहीं. यह बात विवियन को रास नहीं आई और वह गुस्से में नजर आए.
हालांकि केवल विवियन ही नहीं बल्कि बाहर भी फैंस और एक्टर के चाहने वालों का गुस्सा देखने को मिला है. इन्हीं में बॉलीवुड एक्टर केआरके यानी कमाल आर खान ने एक्स पर एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, करणवीर ने आज बहुत ही घटिया हरकत की. किसी को भी बच्चों को खेल में नहीं लाना चाहिए. यह बहुत ही आपत्तिजनक है. लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे #KaranVeerMehara को बिल्कुल भी वोट न दें.
Karanveer was hitting below the belt today. Nobody should bring children into game. It’s highly objectionable.
I request people to not vote for #KaranVeerMehara at all. #BiggBoss18 @ColorsTV— KRK (@kamaalrkhan) January 18, 2025
अन्य ट्वीट में एक्टर ने लिखा विवियन की दो साल की बेटी और चुम की मां पर करणवीर पर्सनल चले गए. दोनों चीजें बहुत बुरी थीं. मुझे यकीन है कि लोग उसके लिए वोट नहीं करेंगे. इस पोस्ट के बाद लोगों ने भी रिएक्शन दिया है. कुछ लोगों ने जहां करणवीर की क्लास लगाई तो वहीं एक यूजर ने एक्टर के सपोर्ट में लिखा, वह बड़ा इंसान है. उसने बाद में माफी मांगी और यह एक रोस्टिंग टास्क था.
Karanveer went personal on Vivian for his 2 years old child and on Chum for her mother. Both the things were really bad. I am sure, people won’t vote for @KaranVeerMehra! @ColorsTV
— KRK (@kamaalrkhan) January 18, 2025
बता दें, रोस्टिंग टास्क के दौरान करणवीर मेहरा ने कमेंट किया, बच्चा बच्चा तुझे जानता है और तेरेको अपनी बच्ची पहचानी नहीं. विवियन को यह कमेंट पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा, यह पर्सनल था. मैंने जो पहले कहा वह एक अच्छा ह्यूमर था. हालांकि करणवीर ने अपनी गलती मानी और माफी भी मांगी. लेकिन विवियन ने उन्हें माफी नहीं किया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्यों वायरल हो रहा शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप का पत्नी मेलानिया के साथ ये Video?
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
बाल में नारियल तेल लगाने से पहले मिला लीजिए ये 1 पाउडर, बिना हेयर डाई मिलेंगे ब्लैक हेयर
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक के साथ कभी काम नहीं करेंगी जैस्मीन भसीन? दिल से दिल तक की एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाला जवाब
February 27, 2025 | by Deshvidesh News