छोटे पर्दे पर आ रहे हैं नटखट श्री हनुमान, जिसने पहले निभाया भगवान शिव का किरदार वही बनेगा बजरंगी
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

सोनी सब अपने आगामी पौराणिक शो ‘वीर हनुमान’ के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है. एक भव्य साहसिक यात्रा जो आत्माओं को प्रज्वलित करेगी और श्रद्धा को पहले से कहीं अधिक प्रेरित करेगी! इस शो की रोमांचक यात्रा में, युवा और प्रतिभाशाली बाल कलाकार आन तिवारी भगवान हनुमान के सम्मानित किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे.
अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता के लिए जाने जाने वाले आन ने पहले भी कई प्रमुख फिक्शन शो और एक पौराणिक शो में बाल शिव का किरदार निभाया है. उनकी स्क्रीन पर उपस्थिति बहुत ही प्यारी और आकर्षक है और अब वह युवा भगवान हनुमान की मासूमियत, शरारत और अडिग श्रद्धा को जीवंत करेंगे जिससे यह किरदार सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए प्रासंगिक और प्रेरणादायक बनेगा.

आन तिवारी निभाएंगे बाल हनुमान का किरदार
इस किरदार को लेकर पूरी तरह उत्साहित और तैयार आन तिवारी ने कहा, “मैं भगवान हनुमान का किरदार निभाकर बहुत खुश और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. मुझे उनके बारे में कहानियां सुनना बहुत अच्छा लगता है और अब मुझे उन्हें स्क्रीन पर निभाने का मौका मिल रहा है! मेरे माता-पिता कहते हैं कि भगवान हनुमान हमें दयालु और निडर होना सिखाते हैं. मैं सभी को गर्व महसूस कराना चाहता हूं और उनकी इस अद्भुत कहानी को पूरी श्रद्धा के साथ प्रस्तुत करना चाहता हूं. सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि मैं उनकी शक्तियों के बारे में सीख रहा हूं और ‘जय श्री राम’ का जाप कर रहा हूं! मुझे सच में एक सुपरहीरो जैसा महसूस हो रहा है! मुझे उम्मीद है कि हर कोई ‘वीर हनुमान’ देखकर उतना ही आनंदित होगा जितना कि मुझे इस शो का हिस्सा बनने में हो रहा है!” सोनी सब पर जल्द ही ‘वीर हनुमान’ के साथ एक महान यात्रा की शुरुआत देखने के लिए तैयार रहें!
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
42000 पुलिसकर्मी, 660 उड़न दस्ते… जानिए दिल्ली पुलिस ने वोटिंग के दिन के लिए कैसे कसी कमर
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर दोपहर तक 1.83 करोड़ लोगों ने किया पुण्य स्नान, देखें 10 अद्भुत तस्वीरें
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
‘अंतरराष्ट्रीय मदद से चल रहा देश…’ : भारत ने UN में पाकिस्तान की लगाई फटकार
February 27, 2025 | by Deshvidesh News