विद्या बालन का गाना ‘उ लाला उ लाला’ पर अंकल ने मचाया धमाल, 13 साल पुराना वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- जिंदगी ऐसी ही बिंदास होनी चाहिए
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसने देखने बाद सारी टेंशन एकदम से दूर हो जाती है. अब इस कड़ी में एक अंकल के वीडियो ने जिंदगी का असली मतलब बता दिया है. जिस किसी को भी फ्यूचर की और अन्य टेंशन है, वो शख्स एक बार इस वीडियो को जरूर देख ले. यह वीडियो बिहार के सोनपुर मेले से सामने आया है. इस वीडियो में एक अंकल मौत के कुएं के पास बैठ हाथ में माइक पकड़कर कस्टमर को लुभा रहे हैं. लेकिन यह वीडियो इससे भी बढ़कर है, क्योंकि मौत के कुए में जाकर इतना मजा नहीं आएगा जितना बाहर खड़े होकर इन अंकल की परफॉर्मेंस देखने में आएगा.
अंकल ने तो गजब ढा दिया ( A Man Dance Viral Video)
वीडियो में देखेंगे कि टोपी और चश्मा लगाए एक अंकल मौत के कुएं के पास कुर्सी लगाकर बैठे हैं और विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म द डर्टी पिक्चर के गाने के ‘उ लाला उ लाला’ पर ऐसे लिप सिंक कर रहे हैं, कि विद्या बालन देखें तो वो भी अंकल के टैलेंट पर ताली बजा दें. वाकई में अंकल ने इस गाने पर जो मजेदार एक्सप्रेशन दिए हैं वो आपको एक 2 से ढाई घंटे की फिल्म में ढूंढने से नहीं मिलेंगे. इस गाने पर विद्या बालन ने क्या कमर घुमाई हो जो अंकल ने घुमाई है. यकीन के साथ कह सकता हूं इस वीडियो को बार-बार देखेंगे.
13 साल पुराना वीडियो वायरल (A Man Dance Viral Video)
दरअसल, इस वीडियो को दिपाली नामक लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है, ‘यह वीडियो हर इंसान तक पहुंचना चाहिए, मैं अंकल को सलाम करती हूं, ट्रू, प्योर, शानदार टैलेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट. एंटरटेनमेंट सोनपुर मेला साल 2012′. अब इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स पढ़ते हैं. एक यूजर ने लिखा है, अंकल तो फायर है फायर’. दूसरा यूजर लिखता है, छा गए चाचा, मजा आ गया’. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर्स अपनी खुशी जाहिर करने के लिए लाफिंग इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में भीषण सड़क हादसा, 4 की दर्दनाक मौत 22 घायल
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
परिसीमन को लेकर डरे हुए क्यों हैं दक्षिण भारत के राज्य, क्या सच में घट जाएंगी लोकसभा में उनकी सीटें
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार BEd प्रवेश परीक्षा, 35 हजार सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द, डिग्री वाले कर सकते हैं अप्लाई
February 13, 2025 | by Deshvidesh News