मुंबई में लू जैसा मौसम, IMD का अलर्ट, मायानगरी में मौसम की ये कैसी ‘माया’
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

मौसम को ये हो क्या गया है. गुलाबी ठंड वाली फरवरी में देश के कई हिस्सों में मानो चिलचिलाती गर्मी आ गई है. दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, केरल समेत अन्य कई हिस्से भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. मुंबई के लोग फरवरी में मई-जून जैसे चढ़ते पारे से परेशान हैं. फरवरी में गर्मी का ये रौद्र रूप देखकर हर कोई टेंशन में है. फरवरी में लू (Mumbai Heat Wave) चलने की बात शायद ही पहले किसी ने सुनी हो, लेकिन मुंबई में पिछले चार दिनों से लू जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने 26-27 फरवरी को लू की चेतावनी जारी की थी. वहीं 28 फरवरी को भी मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है.
मुंबई के एक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक के लिए खास चेतावनी जारी की है, जिसमें लोगों ने इस अवधि में बाहर जाने से बचने की अपील की गई है.
बढ़ते पारे के बीच गर्मी से सुरक्षित रहने के टिप्स
- खुद को हाइड्रेड रखें, पानी, जूस और नमक वाला छाछ पीते रहें. रस वाले फ्रूट्स और सब्जियां खाएं.
- गर्मी के बीच चाय,कॉफी, शराफ चीने वाल ड्रिंक्स और हाई प्रोटीन डाइट लेने से बचें.
- कॉटन के सॉफ्ट और ढीले और हल्के रंगों वाले कपड़े पहनें. छाता लेकर ही घर से बाहर निकलें
- हाथ,पैरों या शरीर के किसी हिस्से में चखत्ते या सूजन, बुखार, येलो टॉयलेट, कमजोरी, बेहोशी जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें
- बच्चे, बुजर्ग और प्रेग्नेंट महिलाएं घर से निकलने से पहले खास ध्यान रखें.

(फरवरी में मुंबई के मौसम का हाल देखिए)
यही वजह है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को ही मुंबई और इसके आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया. 28 फरवरी को ठाणे के अलग-अलग हिस्सों में गर्म और ह्यूमिडिटी का अनुमान जताया गया. वहीं महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों जैसे पालघर, ठाणे, रायगढ़,रत्नागिरि में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई. 26-27 फरवरी के लिए लू की चेतावनी जारी की गई थी. वहीं 1 मार्च को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 36 डिग्री और 21 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.

(महाराष्ट्र की इन जगहों पर हीटवेव की चेतावनी)
शुक्रवार को मुंबई में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया, जो कि भीषण गर्मी वाला है. वहीं दिल्ली का हाल भी कुछ ज्यादा अलग नहीं है. गुरुवार की रात दिल्ली में बहुत ही गर्म रही. गर्मी ने 74 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मुंबई में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन लू जैसे हालात बने रहे. IMD सांताक्रूज़ वेधशाला में दिन का तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 5.6 डिग्री ज्यादा है. वहीं बुधवार को तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस था.

(मुंबई के लिए मौसम विभाग की चेतावनी)

(मुंबई के लिए मौसम विभाग की चेतावनी)
फरवरी में कैसा रहता है मुंबई का मौसम?
आमतौर पर फरवरी महीने में मुंबई में समुद्री हवाएं चलती है, जिसकी वजह से मौसम बहुत ही सुहाना हो जाता है. लेकिन इस बार मौसम के बदलते पैटर्न ने सभी को चिंता में डाल दिया है.
कब होती है हीटवेव की स्थिति?
मैदानी हिस्सों में जब तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक और पहाड़ी हिस्सों में 30 डिग्री या उससे ज्यादा पहुंच जाता है, तो इसे हीटवेब की स्थिति कहा जाता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
देखिए क्या हुआ जब बाबा रामदेव ने घोड़े के साथ लगाई रेस
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
विराट कोहली की तरह दिखता है ये शख्स, फिटनेस से लेकर स्टाइल तक Same to Same; तस्वीरें देख हो जाएंगे हैरान
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
वायरल गर्ल मोनालिसा ने अनुराधा पौडवाल के मशहूर गाने ‘तेरे नैना मेरे नैनों से…’ पर किया लिप्सिंग, अदाएं देख कर दिल हार बैठे फैंस
February 13, 2025 | by Deshvidesh News