विदेश मंत्री जयशंकर ने काजीरंगा में 61 देशों के राजनियकों संग उठाया हाथी सफारी का लुत्फ
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

विदेश मंत्री एस जयशंकर और 61 देशों के राजनयिकों ने सोमवार की सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी की सवारी की और जीप सफारी का आनंद लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ये राजनयिक रविवार रात विदेश मंत्री के साथ जोरहाट पहुंचे थे और आज सुबह काजीरंगा पहुंचे. राजनयिकों ने सबसे पहले पार्क के केंद्रीय रेंज कोहोरा में हाथी की सवारी का आनंद लिया. जयशंकर प्रसिद्ध हाथी प्रद्युम्न पर सवार हुए.
हाथियों को खिलाया चारा
हाथी की सवारी के बाद उन्होंने यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल पार्क के अंदर जीप सफारी का आनंद लिया. सफारी के बाद जयशंकर और कुछ राजनयिकों को हाथियों को चारा खिलाते हुए देखा गया. असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा, काजीरंगा से लोकसभा सदस्य कामाख्या प्रसाद तासा, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की निदेशक सोनाली घोष और डीएफओ अरुण विग्नेश सफारी के दौरान मेहमानों के साथ थे.
राजनयिको संग झुमोर डांस देखेंगे जयशंकर
जयशंकर राजनयिकों के साथ शाम को लगभग 9,000 कलाकारों द्वारा पेश किया जाने वाला झुमोर नृत्य देखने के लिए गुवाहाटी रवाना होंगे. वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. ये राजनयिक मंगलवार को ‘एडवांटेज असम 2.0 अवसंरचना एवं निवेश शिखर सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र में भी भाग लेंगे.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ एक ऐतिहासिक यात्रा ! कल रात विदेश मंत्री एस जयशंकर असम की ऐतिहासिक यात्रा पर 50 से अधिक मिशन प्रमुखों के साथ जोरहाट पहुंचे. इससे राज्य में विदेशी सहयोग के द्वार खुलेंगे. सभी का हार्दिक स्वागत है.”
RELATED POSTS
View all