ट्रंप से मुलाकात, प्राइवेट डिनर… ये है PM मोदी की 36 घंटों की अमेरिकी यात्रा का पूरा शेड्यूल
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. वह गुरुवार सुबह 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) वाशिंगटन डीसी पहुंचे. अमेरिका पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाक़ात की, जिन्हें अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल इंटेलिजेंस बनाया गया है. इस दौरान इनके बीच भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की. अमेरिका में अपने 36 घंटे के दौरे के दौरान, पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप समेत कई लोगों से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी का 36 घंटे के दौरान कम से कम छह द्विपक्षीय बैठकें करने का कार्यक्रम है. पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं, जो व्हाइट हाउस के ठीक सामने है.
PM मोदी की अमेरिकी यात्रा का शेड्यूल
- पीएम मोदी की बातचीत के एजेंडे में 6 द्विपक्षीय बैठकें हैं.
- PM मोदी बुधवार, 12 फरवरी, 2025 को सुबह 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) वाशिंगटन डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर उतरे.
- गुरुवार शाम 4 बजे पीएम मोदी व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे.
- अमेरिका में गुरुवार शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पीएम मोदी के लिए प्राइवेट डिनर रखा गया है.
- ट्रंप और मोदी शुक्रवार (भारतीय समयानुसार) को ओवल ऑफिस में मीडिया को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका से रवाना हो जाएंगे.
पीएम मोदी और ट्रंप गुरुवार शाम 4 बजे व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस वार्ता के दौरान आयात शुल्क कम करने, अमेरिकी ऊर्जा और रक्षा उपकरण खरीद बढ़ाने और लंबे समय से चले आ रहे व्यापार मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार, रक्षा सहयोग और ऊर्जा जैसे मुद्दे चर्चा में हैं और ट्रंप ने कई देशों को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है.

ट्रंप ने पीएम मोदी के लिए एक प्राइवेट डिनर भी रखा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रा के दौरान पीएम मोदी की एलन मस्क और अन्य अमेरिकी उद्योगपतियों के साथ बैठकें भी हो सकती हैं. हालांकि, इनकी अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें :- आतंकवाद, साइबर सुरक्षा… वॉशिंगटन में पीएम मोदी और तुलसी गबार्ड के बीच हुई और क्या बात?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Black Warrant Review: देश में फांसियों की कहानी कहती जहान कपूर की वेब सीरीज
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
पुलवामा हमले के छह साल; पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
पाकिस्तान : पंजाब में किसानों से बिजली बिल वसूलने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती, गवर्नर का सरकार पर आरोप
February 7, 2025 | by Deshvidesh News