वह लगातार मेरी पीठ पर चाकू मारने लगा… उस रात क्या हुआ था, जानें सैफ ने क्या क्या बताया
January 24, 2025 | by Deshvidesh News

मैं अपनी पत्नी करीना कपूर खान के साथ अपने बेडरूम में सो रहा था. तभी नैनी एलियामा फिलिप की चीखें सुनाई दी, जो कि मेरे छोटे बेटे जहांगीर (जेह) की देखभाल करती हैं. चीख सुनते ही मैं और करीना जेह के कमरे की तरफ भागे, जहां पर हमने अज्ञात हमलावर को देखा. उस समय मेरा बेटा जेह सो रहा था. मैंने हमलावर को रोकने की कोशिश की और अफरा-तफरी मच गई. संघर्ष के दौरान, हमलावर ने पीठ, गर्दन और हाथों पर कई बार चाकू से वार किया. मैं अपने परिवार और स्टाफ के सदस्यों को बचाने में लगा था और वो लगातार मेरी पीठ पर चाकू घोपता रहा था. ये बयान है अभिनेता सैफ अली खान का, जिनपर 16 जनवरी देर रात घर में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला किया था. इस हमले में अभिनेता सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए थे. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और जहां उनकी सर्जरी की गई थी.

सैफ अली खान मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और उन्होंने पुलिस में बयान दर्ज करवाया है. अपने बयान में सैफ अली खान ने खुलकर बताया आखिर उस रात हुआ क्या था. कैसे उनपर हमलावर हावी हो गया और परिवार को बचाने के चलते वो बुरी तरह से घायल हो गए.

)
सैफ अली खान
पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल होने के बावजूद सैफ अली खान ने घुसपैठिए को धक्का देकर दूर धकेल दिया. जबकि घर के कर्मचारी जेह को लेकर भाग गए. उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर को कमरे में बंद कर दिया. हमलावर खिड़की से भाग गया.

सैफ को पांच जगह लगी चोटें
सैफ की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पांच जगह चोटें आने का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, सैफ को पीठ पर बाईं तरफ, बाईं कलाई, गर्दन पर दाहिनी तरफ, दाएं कंधे और दाहिनी कोहनी पर चोटें आई हैं. ये चोटें गंभीर नहीं हैं. सैफ की पीठ पर बाईं तरफ 0.5-1 सेंटीमीटर की चोट आई है. बाईं कलाई पर 5 से 10 सेंटीमीटर की चोट आई है. इसके अतिरिक्त, सैफ की गर्दन पर दाहिनी तरफ 10-15 सेंटीमीटर की चोट आई है. जबकि दाएं कंधे पर 3-5 सेंटीमीटर की चोट आई है. सबसे बड़ी चोट उनकी कोहनी पर है, जहां पांच सेंटीमीटर की की है.
अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 19 जनवरी को तड़के ठाणे से गिरफ्तार किया गया. पुलिस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें गठित की गई थीं.
दोस्त ने पहुंचाया अस्पताल
हमले के बाद सैफ अली खान को उनके दोस्त अफसर जैदी ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, अफसर जैदी को एक्टर का मित्र बताया गया है. रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से यह उल्लेख किया गया है कि अफसर जैदी ही उस रात सैफ को अस्पताल लेकर पहुंचे थे और उन्होंने सुबह चार बजकर 11 मिनट पर एक्टर को एडमिट कराया था.
- 16 जनवरी को देर रात सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया था
- आरोपी चोरी के मकसद से अभिनेता के घर में घुसा था
- हमले में सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए थे
- मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई थी
- आरोप को 19 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था
- आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें गठित की गई थीं
- आरोपी बांग्लादेशी है, जो की अवैध तरीक से भारत में रह रहा था
- कोर्ट ने आरोपी को पुलिस की हिरासत में भेजा है
आरोपी के फिंगरप्रिंट्स हुए मैच
फोरेंसिक रिपोर्ट में ये पुष्टि हुई है कि हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (30) के फिंगरप्रिंट्स अभिनेता के फ्लैट में कई स्थानों पर पाए गए हैं. पुलिस ने कहा कि सबूतों में डक्ट पाइप, सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के बेडरूम के दरवाजे के हैंडल और बाथरूम के दरवाजे पर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के फिंगरप्रिंट्स मिले हैं. इसके अलावा एक सफेद बैग बरामद किया गया है, जिसमें विभिन्न उपकरण और एक टूटा हुआ चाकू का टुकड़ा मिला है. जिसे संदिग्ध ने बांद्रा तालाब के पास फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें-सैफ के हमलावर के पिता ने बांग्लादेश में दिखाया गजब ‘सियासी रंग’, बेटे को छोड़ो वरना…
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बेटा मुझे निकाल दिया था…भूल भुलैया के पार्ट 2 और 3 में नजर नहीं आने पर अक्षय कुमार का ये आया जवाब
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
बेकार समझ कर फेंक देते हैं लहसुन के छिलके, तो जान लें इसके चमत्कारी फायदे
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
मन के अशांत रहने से बढ़ रही है परेशानियां, अपनाएं ये वास्तु टिप्स
February 18, 2025 | by Deshvidesh News