लॉस एंजिल्स की आग में जला मसाबा गुप्ता की ननद का घर, सामने आई खाक हुए घर की दिल तोड़ने वाली फोटो
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में लगी भीषण आग में फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता की ननद चिन्मय मिश्रा में अपना घर खो दिया. इस दिल दहला देने वाली खबर को उनके पति और एक्टर सत्यदीप मिश्रा ने एक फोटो के जरिए शेयर की. जबकि खुद एक्ट्रेस ने ननद के लिए एक पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. दरएसल, चिन्मय के भाई एक्टर सत्यदीप मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नष्ट हुए घर की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा.
उन्होंने कैप्शन दिया, “”आग के बाद जो कुछ बचा है, वह यह है.अकल्पनीय…रातों-रात अपना घर और सामान खोना. मेरी बहन का घर उन कई घरों में से एक था, जो एलए में पैलिसेड्स की आग में जल गए…उसकी 16 वर्षीय बेटी ने एक गो फंडमी पेज बनाया है…कृपया उस बच्ची की मदद करें (हाथ जोड़ने और लाल दिल वाली इमोजी).”

मसाबा गुप्ता ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मदद मांगते हुए पोस्ट में लिखा, “कई अन्य परिवारों की तरह मेरी ननद और उनके परिवार ने पैसिफिक पैलिसेड्स में लगी आग में अपना घर खो दिया है. हालांकि वे सुरक्षित हैं, लेकिन पिछले कुछ दिन बहुत विनाशकारी रहे हैं, और मेरी 16 वर्षीय भतीजी ने एलए में उनके जीवन को फिर से बनाने में मदद करने के लिए एक फंड जुटाने वाला अभियान शुरू किया है. यदि आप दान करने में सक्षम हैं, तो यह बहुत मददगार होगा. यदि आप नहीं कर सकते हैं – तो दुआ भी बहुत मददगार हो सकती है.”

गौरतलब है कि 7 जनवरी, 2025 को लॉस एंजिल्स में भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इसी की जानकारी देते हुए इससे पहले एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने एक्स पर शेयर किए पोस्ट में बताया था कि लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग के बीच वह और उनका परिवार फिलहाल सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने आसपास हुई तबाही को देखकर दुखी हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग के बीच ‘अभी के लिए’ सेफ हैं प्रीति जिंटा और उनका परिवार, लिखा- धुएं के आसमान से बर्फ की तरह राख…
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
योगी का बजट पाकिस्तान से बड़ा: आंकड़ों से समझिए कैसा था यूपी का पिछला बजट
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh 2025: CPCB का दावा नहाने लायक नहीं है प्रयागराज में गंगा-यमुना का पानी, जानें कितना है प्रदूषण
February 19, 2025 | by Deshvidesh News