लड़कियों ने 71 साल पुराने गाने पर डांस से लगाया ऐसा तड़का, देखने वाले बोले – डांस शो में जाओ
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

सोशल मीडिया पर आपको एंटरटेनमेंट के नाम पर एक से बढ़कर एक नगीने देखने को मिलते हैं. कई बार तो ऐसे टैलेंट सामने आते हैं कि देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया इस मामले में भी काफी खास साबित हुआ है क्योंकि आपको टीवी पर मौका मिले ना मिले लेकिन इंटरनेट पर आप मुफ्त में वीडियो अपलोड कर पॉपुलैरिटी हासिल करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं. फिलहाल हम इतनी भूमिका इसलिए बांध रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ लड़कियों के डांस ग्रुप का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में 6 लड़कियों को एक सिंक में डांस करते देखेंगे. ये लड़कियां ‘कभी आर कभी पार’ के रीमिक्स वर्जन पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. सड़क पर डांस करते हुए बनाया गया ये वीडियो प्रोडक्शन लेवल पर आपको भले ही कमजोर दिखा हो लेकिन डांस के मामले में ये कई परफॉर्मर्स को टक्कर देती नजर आती हैं. खासतौर पर सबसे आगे खड़ी छोटी बच्ची. बच्ची ने तो डांस स्टेप्स के साथ-साथ एक्सप्रेशन भी ऐसे पकड़े कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.
71 साल पुराना है गाना
ये लड़कियां जिस गाने के रीमिक्स पर डांस कर रही हैं वो असल में साल 1954 में आई फिल्म आर पार का गाना है. इस फिल्म में गुरुदत्त लीड रोल में थे. वहीं गाने की बात करें तो इसे शमशाद बेगम ने गाया था. इसे वीनस के यूट्यूब पेज पर एक साल पहले शेयर किया गया था और इसे अब तक 4.2 मिलियन लोग देख चुके हैं.
RELATED POSTS
View all