लंबे समय से है कब्ज की दिक्कत, रुक-रुककर होता है पेट साफ, तो सोने से पहले करें ये, बाहर निकलने लगेगी पेट की गंदगी
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

Kabj Ka Gharelu Upay: कब्ज यानी कॉन्स्टिपेशन एक आम समस्या है, लेकिन अगर यह लंबे समय तक बनी रहे तो यह शरीर के लिए हानिकारक हो सकती है. पेट साफ न होने की दिक्कत न सिर्फ हमें शारीरिक रूप से परेशान करती है बल्कि मानसिक पीड़ा का कारण भी बनती है. ऐसा इसलिए क्योंकि पेट साफ न होने पर हम खुद ताजगी महसूस नहीं करते और न ही किसी काम में मन लगता है. साथ ही साथ पेट भरा लगता है, जिससे कुछ भी खाने का मन नहीं होता है. कब्ज की वजह से पेट साफ नहीं होता और यह धीरे-धीरे गैस, एसिडिटी और अन्य पाचन संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है. अगर आपका पेट रुक-रुककर साफ होता है और आप इस समस्या से लंबे समय से परेशान हैं, तो सोने से पहले कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपने पेट को साफ करने में मदद पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या वाकई इन हरी पत्तियों को कुछ दिन चबाने से चमक जाएंगे पीले धब्बे वाले दांत? बस जान लीजिए इस्तेमाल का तरीका
कब्ज के कारण | Causes of Constipation
- फाइबर की कमी: भोजन में पर्याप्त मात्रा में फाइबर ना होने से पाचन प्रक्रिया धीमी हो जाती है.
- कम पानी पीना: शरीर में पानी की कमी कब्ज का एक मुख्य कारण हो सकता है.
- खराब रूटीन: खानपान और सोने-जागने का सही समय ना होना भी इस समस्या को बढ़ाता है.
- तनाव और चिंता: मानसिक स्वास्थ्य का पाचन तंत्र पर बड़ा असर पड़ता है.
- फिजिकल एक्टिविटी की कमी: निष्क्रिय जीवनशैली पाचन प्रक्रिया को धीमा कर देती है.
कब्ज के लक्षण (Symptoms of Constipation)
- पेट भारी रहना
- मल त्याग में कठिनाई
- रुक-रुककर पेट साफ होना
- गैस और पेट दर्द
- भूख ना लगना
पेट साफ रखने के लिए सोने से पहले करें ये उपाय | How To Keep Your Stomach Clean, Do These Remedies Before Sleeping
1. गुनगुना पानी और नींबू
रात में सोने से पहले एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर पिएं. यह पाचन तंत्र को एक्टिव करता है और पेट साफ करने में मदद करता है.
2. त्रिफला चूर्ण का सेवन
त्रिफला चूर्ण आयुर्वेद में कब्ज के लिए सबसे अच्छा उपाय माना जाता है. रात में सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच त्रिफला चूर्ण लें. यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है.
यह भी पढ़ें: सब कुछ ट्राई करने पर भी Body Fat कम नहीं हो रहा, तो हल्दी, लौंग, दालचीनी का यूं करें सेवन, मिलेगा जबरदस्त फायदा
3. इसबगोल की भूसी
ईसबगोल फाइबर से भरपूर होता है. इसे गर्म पानी या दूध के साथ लेने से मल त्याग में आसानी होती है. इसलिए आप पेट साफ रखने के लिए इस नु्स्खे को भी आजमा सकते हैं.
4. अंजीर और मुनक्का
रात को 2-3 अंजीर और 4-5 मुनक्का पानी में भिगोकर खाएं. यह प्राकृतिक लैक्सेटिव की तरह काम करता है और आसानी से पेट साफ करने में मदद करता है.
5. गाय का घी और गर्म दूध
सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच गाय का घी मिलाकर पिएं. यह आंतों को चिकनाई प्रदान करता है और मल त्याग में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए इन 3 तरीकों से खाएं लहसुन, पिघलकर निकलेगी गंदगी, खुल जाएंगी ब्लॉक नसें
6. योग और प्राणायाम
अगर आप नियमित रूप से योग करते हैं तो यह कब्ज की समस्या को जड़ से खत्म कर सकता है. सोने से पहले कुछ मिनटों के लिए वज्रासन या पवनमुक्तासन करें.
कब्ज से बचने के लिए अन्य टिप्स:
- फाइबर से भरपूर भोजन: हरी सब्जियां, फल और साबुत अनाज का सेवन करें.
- ज्यादा पानी पिएं: दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं.
- तला-भुना और जंक फूड से बचें: ये खाद्य पदार्थ पाचन को प्रभावित करते हैं.
- नियमित व्यायाम करें: रोजाना 30 मिनट की वॉक या हल्का व्यायाम करें.
- चाय और कॉफी कम करें: इनका ज्यादा सेवन पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है.
अगर आप नियमित रूप से इन उपायों को अपनाते हैं, तो आपका पाचन तंत्र मजबूत होगा और कब्ज की समस्या दूर हो सकती है. याद रखें कि पेट साफ होना न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है.
Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए…
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हिंडनबर्ग जैसे मामलों को कैसे डील करे SEBI? पूर्व एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर जेएन गुप्ता ने बताया
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली चुनावों से पहले बीजेपी ने लॉन्च किया अपना नया कैंपेन सॉन्ग
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
राज्यसभा के बाद लोकसभा में भी वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट पेश, सदन से विपक्ष का वॉकआउट
February 13, 2025 | by Deshvidesh News