सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलिवुड स्टार सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित फ्लैट पर हमला करने वाला मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. वारदात के करीब 80 घंटे बाद रविवार सुबह मुंबई पुलिस ने इस गिरफ्तारी पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. मुंबई पुलिस के मुताबिक सैफ के हमलावार का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. शुरुआती पूछताछ में उसके बांग्लादेशी होने की बात सामने आ रही है. वह नाम बदलकर मुंबई में रह रहा था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने पुलिस से इस गिरफ्तारी से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनमें से कई का जवाब दिया गया. कुछ अहम सवालों का जवाब मुंबई पुलिस यह कहकर टाल गई कि अभी पूछताछ जारी है. आखिर मोहम्मद शहजाद ने सैफ अली खान के घर को निशाना बनाया? क्या उसकी कोई क्राइम हिस्ट्री है? पुलिस उसके बांग्लादेशी होने की बात क्यों कह रही है? ऐसे ही 10 सवालों के जवाब मुंबई पुलिस ने दे दिए हैं.जानिए मुंबई पुलिस ने क्या क्या बताया है.
आरोपी का असली नाम क्या है?
मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बताया कि आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. उसकी उम्र करीब 30 साल है.
सैफ के घर में क्यों घुसा?
मुंबई पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह पता चला है कि मोहम्मद इस्लाम चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था. उसे कोर्ट में पेश करेंगे और पुलिस कस्टडी मांगी जाएगी. इसके बाद आगे की जांच करेंगे.
सैफ के फ्लैट या सोसाइटी में पहले गया था?
मुंबई पुलिस ने बताया कि अभी तक की जांच में यह बात पता नहीं चली है. प्रथम दृष्टया अभी ऐसा ही लग रहा है कि वह पहली बार सैफ के घर में दाखिल हुआ.
अलग-अलग नाम क्यों बदले?
मुंबई पुलिस के मुताबिक, पहली नजर में यह लगता है कि यह बांग्लादेशी है. भारत में घुसने के बाद इसने नाम बदला. नाम बदलने की यह एक वजह हो सकती है. यह आरोपी पिछले पांच-छह महीने पहले मुंबई आया था. कुछ दिन मुंबई में रहा और फिर उसके सटे इलाकों में चला गया. करीब 15 दिन पहले यह फिर मुंबई आया था. जांच में यह बात सामने आई है.
किस नाम से मुंबई में रह रहा था?
मुंबई में बिजॉय दास के नाम से रह रहा था. मुंबई पुलिस के मुताबिक, उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए यह नाम बदला. बांग्लादेशी नागरिक होने का पूरा शक है. उसके पास भारतीय होने के जरूरी दस्तावेज नहीं मिले हैं.
मुंबई में क्या काम करता था?
मुंबई पुलिस के मुताबिक, वह हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.
क्या हिस्ट्रीशीटर है?
मुंबई पुलिस ने इस पर बताया कि अभी तक की जांच में इसका पता नहीं चला है.
सैफ के घर को ही क्यों टारगेट किया?
गिरफ्तार आरोपी की शुरुआती पूछताछ चल रही है. अभी तक इस बारे में पता नहीं चला है. आगे की पूछताछ में बातें सामने आ सकती हैं.
पासपोर्ट ऐक्ट की धाराएं क्यों लगाई हैं?
बांग्लादेशी नागरिक होने का शक है. उसके भारतीय नागरिकता के वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं. उससे पूछताछ जारी है.

Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या आप अपनी कार को मिनटों में साफ करना चाहते हैं? तो कम कीमत में जल्दी से खरीदें ये बेहतरीन प्रेशर वॉशर
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
World Top 5: सूडान में अर्धसैनिक बल ने गांव पर बोला हमला, कम से कम 18 लोगों की मौत
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर भड़के ये गीतकार, दोनों को बताया कोविड से खतरनाक वायरस
February 10, 2025 | by Deshvidesh News