Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

रोना बंद करो… विराट कोहली के रेस्टोरेंट में जाकर पछता रही महिला, 500 रु में खाया एक भुट्टा, पोस्ट पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन 

January 15, 2025 | by Deshvidesh News

रोना बंद करो… विराट कोहली के रेस्टोरेंट में जाकर पछता रही महिला, 500 रु में खाया एक भुट्टा, पोस्ट पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Virat Kohli Restaurant: रेस्टोरेंट में आजकल स्पेशल डिश के नाम पर कस्टमर की जेब काटी जा रही है. ऊपर से ई-कॉमर्स साइट वालों ने भी लोगों की जेब पर डाका डाला हुआ है. लोगों को नए-नए ऑफर का लालच देकर कंपनी जेब ढीली कर रही है. अब एक छात्रा ने अपने साथ रेस्टोरेंट में हुई ‘ठगी’ का एक अनुभव साझा किया है. दरअसल, हैदराबाद में एक छात्रा टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के रेस्टोरेंट गई थीं, जहां उसे भुट्टा खाना महंगा पड़ गया. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की स्टूडेंट के साथ यह सारा वाकया हुआ है. यहां, इस छात्रा को 500 रुपये में भुट्टे की कुछ ही स्लाइस मिली, जिसे देखने के बाद यह छात्रा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. अब जब इस छात्रा ने अपने इस एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोगों ने उलटा इसकी क्लास लगा दी.

500 रुपये में मिला भुट्टा (Woman pays Rs 500 for Bhutta)

स्नेहा नाम की छात्रा जब हैदराबाद स्थित विराट कोहली के रेस्टोरेंट One8 Commune  गईं तो उसने भुट्टा ऑर्डर किया. वहीं, जब इस छात्रा ने प्लेट में एक भुट्टे की सिर्फ चार से पांच फांक देखी तो इसका दिल टूट गया और वह समझ गई कि उसने इस रेस्टोरेंट में आकर बहुत बड़ी गलती कर दी. वहीं, छात्रा का इस भुट्टे की चार-पांच फांक पर 525 रुपये का बिल कट गया. स्नेहा ने अपने एक्स पोस्ट में एक प्लेट भुट्टे की तस्वीर शेयर कर लिखा है, आज विराट कोहली के रेस्टोरेंट One8 Commune में एक भुट्टे प्लेट के लिए 525 रुपये चार्ज किए. तस्वीर में आप देखेंगे कि एक प्लेट में भुट्टे की चार से पांच फांख रखी हैं और उस पर तीखा मसाला लगाया हुआ है. देखा जाए तो यह एक ही भुट्टा है, जिसको काटकर रखा गया है.
 

लोगों ने लगा दी क्लास (Woman regrets going Virat Kohli Restaurant)
इस डिश का नाम पेरी-पेरी कॉर्न रिब्स डिश है, जिसमें लहसुन आओली, पर्मेसान चीस और स्कैलियन है. अब इस छात्रा को विराट कोहली के रेस्टोरेंट में जाकर बहुत पछतावा हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस छात्रा की चुटकी ले रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं, जो इसे हवाबाजी दिखाने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. कुछेक ऐसे भी यूजर्स हैं, जो इस छात्रा को समझा रहे हैं कि क्या जरूरत थी, ऐसे हाई-फाई रेस्टोरेंट में जाने की. एक ने लिखा है, तुम्हें ऑर्डर करने से पहले प्राइज पता था, अब रोना बंद करो’. दूसरा यूजर लिखता है, कॉम्फी चेयर, गुड लुकिंग रिच पीपुल, नाइस क्रॉकरी, यह डिश तुम ठेले से 20 से 30 रुपये में खा सकती थी’. एक और लिखता है, तुमने यह 500 रुपये भुट्टे के नहीं दिखावे के लिए चार्ज किए हैं. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, विराट कोहली के रेस्टोरेंट में मेरा भी कट चुका है’. वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं कि पैसे वाले लोग रेस्टोरेंट खोलकर 9 की चीज 100 में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं और जनता हर तरफ से पिस रही है.

ये Video भी देखें:

 

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp