रैपर रफ्तार ने की दूसरी शादी, वाइफ मनराज जवांदा के साथ सामने आई पहली वेडिंग फोटो
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

Rapper Raftaar 2nd Wedding First Photo: रैपर रफ्तार ने फैशनल स्टाइलिस्ट मनराज जवांदा से शादी कर ली है. खबरों की मानें तो कपल ने 31 जनवरी को शादी की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सामने आई वेडिंग की पहली फोटो में दूल्हा-दुल्हन पेस्टल ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वहीं दोनों एक दूसरे को देख मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को देख फैंस भी दिल दे बैठे हैं और कपल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
शादी की तस्वीरों से पहले हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें कपल मस्ती करते हुए नजर आया था. वहीं दोनों मैचिंग पीले और सफेद आउटफिट में दिख रहे थे. इसके अलावा संगीत सेरेमनी के एक वीडियो में रफ्तार और मनराज सपने में मिलती है गाने पर परफॉर्म करते हुए नजर आए थे.
So cute!!?✨❤️??
Nazar na lage ????????congratulations Raftaar ❤️ pic.twitter.com/YxyDywCGMu— SUPER PANEER ?? (@paneeerShwarma) January 31, 2025
Krsna and Karma in Raftaar’s Haldi ceremony ? pic.twitter.com/ISimms9weF
— K. A. R. M. A (@abishek_sama) January 30, 2025
गौरतलब है कि रफ़्तार की शादी पहले कोमल वोहरा से हुई थी. दोनों ने पांच साल तक डेटिंग के बाद दिसंबर 2016 में शादी कर ली. हालांकि, उन्होंने 2020 में तलाक के लिए अर्जी दी. जबकि न्यूज़18 की रिपोर्ट के अनुसार, जून 2022 में उनका तलाक फाइनल हो गया. वहीं मनराज की बात करें तो वह पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट हैं.
Raftaar dancing with manraj at their wedding ❤️?? pic.twitter.com/gpO3NRUSka
— Kraxxx (@_Krraaxxx_) January 31, 2025
वर्कफ्रंट की बात करें तो रफ्तार इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम हैं, जिन्होंने 2011 में डांस इंडिया डांस में भाग लेकर एक डांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया. इसके बाद में कलाकार ने माफिया मुंडीर समूह के हिस्से के रूप में यो यो हनी सिंह के साथ कोलाब किया और फिर अपना खुद का काम शुरू किया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सत्ता संभालते ही राष्ट्रपति ट्रंप की पीएम मोदी से मुलाकात क्यों है खास, जानिए
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
केजरीवाल का दावा, रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगी भाजपा; शाह ने खारिज किया
January 12, 2025 | by Deshvidesh News