रेखा ने जब किया था परदेसिया पर डांस, 26 साल बाद भी अमिताभ नहीं हटा पाए थे नजर, देखा इतने प्यार से लोग बोले- प्यार तो असली था
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा आज भी अपनी जबरदस्त एनर्जी और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. उसकी खूबसूरती की चर्चा आज भी लोग करते हैं. ऐसे में वह जब स्टेज पर आकर अपने ही पुराने गाने पर डांस करने लगती हैं तो देखने वाले अपना दिल थाम लेते हैं. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ रेखा का एक डांस वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. ये थ्रोबैक वीडियो किसी अवार्ड शो के दौरान का लग रहा है.
रेखा ने 40 साल बाद किया परदेसिया गाने पर डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान के साथ रेखा अपनी ही फिल्म मिस्टर नटवरलाल के गाने ‘परदेसिया’ पर डांस करती नजर आती हैं. 1979 में ये गाना फिल्म में रेखा और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था. शाहरुख के साथ इस परफॉर्मेंस के दौरान अमिताभ बच्चन सामने बैठे नजर आ रहे हैं और कैमरा ने उनके एक्सप्रेशन्स को भी कैप्चर कर लिया है. आप देख सकते हैं कि रेखा की परफॉरमेंस को कैसे बिग बी मुंह खोलकर बड़े ही दिलचस्पी के साथ देख रहे हैं.
सोशल मीडिया आर फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
रेखा और शाहरुख खान इस गाने पर बेहद खूबसूरत डांस करते हैं. रेखा का ग्रेसफुल अंदाज देख फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नजर थक रहे. वहीं जिस एनर्जी के साथ किंग खान ने उनका साथ दिया उसकी भी तारीफ हो रही है. लेकिन एक बात जिसने सभी का ध्यान खींचा वो है अमिताभ बच्चन के एक्सप्रेशन्स. अमिताभ एकदम अवाक होकर स्टेज की ओर देखते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
फोन पर बाते करते हुए घबराहट होने लगती है अकसर तो आपको हो सकता है टेली फोबिया, जानें कैसे पहचाने
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा का अंतिम दिन, मोबाइल, पर्स, बैग पर भी बैन, ड्राइंग के लिए पेंसिल, इरेजर और क्रेयॉन लेकर जाएं
January 30, 2025 | by Deshvidesh News