रूस का बुरा नहीं चाहता, तुरंत रोकिए यूक्रेन वार, नहीं तो… : डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को चेताया
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतीन को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए बुधवार को कहा है कि यूक्रेन के साथ हो रहे युद्ध को समाप्त कीजिए या टैरिफ में बढ़ोत्तरी के लिए तैयार रहिए.
उन्होंने अपने समकक्ष पुतीन को कहा है कि या तो आप यूक्रेन के साथ हो रहे युद्ध को समाप्त कीजिए या पिर टैक्स, टैरिफ और कई तरह के प्रतिबंध के लिए तैयार रहिए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट करके रूस को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि युद्ध रोकिए नहीं तो मेरे पास कोई विकल्प नहीं है.
ट्रंप ने कहा है कि मैं रूस को किसी तरह से क्षति नहीं पहुंचाना चाहता हूं, यद्यपि, रूस के प्रमुख पुतीन के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं. उन्होंने अच्छे कार्य किए हैं. बस मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि रूस की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि युद्ध रोकें नहीं तो अनर्थ हो जाए. युद्ध के कारण स्थितियां और खराब हो रही हैं.
ट्रंप ने कड़े शब्दों में रूस को चेतावनी देते हुए कहा है कि पुतीन को युद्ध के लिए जरूर कदम उठाने होंगे, नहीं तो इसका असर भयानक होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि हम इस मसले पर यूक्रेन के साथ भी बातचीत कर रहे हैं.
सोमवार को हुए शपथग्रहण में ट्रंप ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वे विश्व में शांति चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति ने रूस को बर्बादी के कागार पर ला दिया है. अब समय आ गया है कि रूस और यूक्रेन आपस में बात कर जल्द ही कोई बेहतरीन निर्णय लें.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत से इनकार कर “रूस को नष्ट कर रहे हैं.” यह युद्ध फरवरी 2022 में शुरू हुआ था. सोमवार को ओवल ऑफिस लौटने पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने पुतिन से शांति समझौते की मांग की और इस बात पर जोर दिया कि लंबे समय से चल रहा संघर्ष रूस पर भारी पड़ रहा है.
ट्रंप ने कहा, “पुतिन को समझौता करना चाहिए. मुझे लगता है कि समझौता न कर वे रूस को बर्बाद कर रहे हैं. रूस बड़ी मुसीबत में पड़ने वाला है.” ट्रंप ने बताया कि पुतिन के साथ बैठक की योजना पहले से ही चल रही है, उन्होंने समाधान तक पहुंचने की उम्मीद जताई.
- रूसी नेता के साथ अपनी पिछली बातचीत को याद करते हुए ट्रंप ने कहा, ” मेरा उनके साथ बहुत अच्छा संबंध था, मुझे उम्मीद है कि वह समझौता करेंगे.”
- युद्ध के लंबा खींचे जाने को लेकर ट्रंप ने कहा, “अधिकांश लोगों को लगता था कि युद्ध लगभग एक सप्ताह में खत्म हो जाएगा, लेकिन तीन साल में भी खत्म नहीं हुआ.” उन्होंने मुद्रास्फीति के प्रभाव सहित रूस की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले दबाव का भी उल्लेख किया.
- ट्रंप ने दावा किया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की शांति वार्ता में रुचि रखते हैं. वह शांति समझौता चाहते हैं.
- अपने चुनाव अभियान के दौरान, ट्रंप ने संघर्ष को समाप्त करने का वादा किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि वे पदभार ग्रहण करने के 24 घंटे के भीतर शांति स्थापित कर सकते हैं.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए, उन्होंने अपना दृढ़ संकल्प दोहराया, कहा, “हम इसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे. आप जानते हैं, यूक्रेन और रूस के साथ युद्ध कभी शुरू नहीं होना चाहिए था.”
विदेश मंत्री के लिए ट्रंप के नामित सीनेटर मार्को रुबियो ने संघर्ष में रूस को “आक्रामक” मानते हुए कहा, “प्रत्येक पक्ष को कुछ न कुछ स्वीकार करना होगा.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
टाइगर श्रॉफ के बर्थडे पर आया बागी 4 का नया पोस्टर, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर होगी
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
जेलेंस्की नाटो भूल जाएं, यूक्रेन को सुरक्षा यूरोप दे… जानिए ट्रंप ने क्या-क्या सुना दिया
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
राष्ट्रपति भवन में शादी करने वाली पहली महिला सीआरपीएफ अधिकारी पूनम गुप्ता के बारे में जानें 10 बड़ी बातें
February 5, 2025 | by Deshvidesh News