रुबियो से मुलाकात के बाद बोले इजरायली पीएम ‘गाजा पर मेरी और ट्रंप की रणनीति एक समान’
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत में दावा किया कि इजरायल और अमेरिका गाजा पट्टी से जुड़ी समस्याओं पर “पूरा सहयोग” दे रहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने और रुबियो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “गाजा के भविष्य के लिए साहसिक दृष्टिकोण” पर एक “बहुत महत्वपूर्ण” चर्चा की. इस दृष्टिकोण में गाजा की फिलिस्तीनी आबादी को आसपास के देशों में भेजने और गाजा क्षेत्र को मध्य पूर्व के “रिवेरा” जैसा बनाने का सुझाव दिया गया है.
गाजा में इजरायल की नीतियों का “स्पष्ट” समर्थन करने के लिए अमेरिका का धन्यवाद करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि उनकी और ट्रंप की “एक समान रणनीति” है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि “हम हमेशा इस रणनीति का विवरण सार्वजनिक नहीं कर सकते, जिसमें यह भी शामिल है कि हम कब कड़े कदम उठाएंगे, क्योंकि हम तब तक ऐसा करेंगे जब तक हमारे सभी बंधक रिहा नहीं हो जाते.”
नेतन्याहू ने ईरान के मामले में अमेरिका-इजरायल समन्वय पर भी जोर दिया. कहा कि दोनों देश तेहरान के परमाणु कार्यक्रम और क्षेत्रीय सैन्य गतिविधियों का सामना करने के लिए “कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि ईरान के पास “परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए” और “क्षेत्र में ईरान की आक्रामकता को रोकना होगा.”
रुबियो ने अपनी टिप्पणी में कहा कि गाजा में अभी भी बंधक बनाए गए लोगों को “घर लौटने की जरूरत है, उन्हें रिहा किया जाना चाहिए.” उन्होंने कहा, “यह होना ही चाहिए, इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है.” रुबियो के मुताबिक, ट्रंप “बहुत स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि हमास एक सरकार या सैन्य बल के रूप में नहीं रह सकता है.” उन्होंने कहा कि जब तक यह समूह सत्ता में रहेगा, “शांति संभव नहीं हो पाएगी.”
उन्होंने कहा, “इसे समाप्त किया जाना चाहिए, इसे खत्म किया जाना चाहिए.” रुबियो ने गाजा के भविष्य के लिए ट्रंप के दृष्टिकोण का बचाव करते हुए इसे “कुछ नया” बताया और कहा कि इसके लिए “साहस और दूरदर्शिता” की जरूरत है. रुबियो शनिवार देर रात अपने पदभार संभालने के बाद मध्य पूर्व की अपनी पहली यात्रा पर इजरायल पहुंचे, जब गाजा पर ट्रंप के प्रस्ताव को क्षेत्रीय देशों से अस्वीकृति और आलोचना का सामना करना पड़ा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
The Latest Trends and Innovations in Technology
March 8, 2025 | by Deshvidesh News
वो कौन था जिसकी वजह से मीना कुमारी और मधुबाला बन गई थीं कट्टर दुश्मन ?
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
लाखों सपने लेकर US गई थी नीलम, हादसे ने बदल दिया सबकुछ, आखिर 14 फरवरी को हुआ क्या था
February 28, 2025 | by Deshvidesh News