Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए CBI का एक्शन, दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के 6 अधिकारी गिरफ्तार 

February 12, 2025 | by Deshvidesh News

भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए CBI का एक्शन, दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के 6 अधिकारी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई (CBI) का बड़ा एक्शन हुआ है. सीबीआई ने दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) के 6 अधिकारियों को कथित भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह राजधानी में पहली बड़ी कार्रवाई है, जो सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के हाल ही में हुए चुनावी हार के बाद हुई है. एजेंसी को ट्रांसपोर्ट विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं.

आप की सत्ता जाने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई

दिल्ली से लेकर गुरुग्राम बॉर्डर (Delhi-Gurugram Border) इलाके में घूस लेने वाले दिल्ली सरकार की ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में कार्यरत अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई है. शिकायतों की जांच के बाद भ्रष्टाचार के सबूत मिले, जिसके आधार पर गिरफ्तारियां की गईं. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के हाल में दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में यह पहली बड़ी कार्रवाई है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी शिकायतें

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी को विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से पहले शिकायतों की निगरानी और सत्यापन करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि शिकायतों के सत्यापन में प्रथम दृष्टया विभिन्न स्तरों पर भ्रष्टाचार के संकेत मिले, नतीजतन ये गिरफ्तारियां हुईं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp