रीना रॉय की बेटी सुपरस्टार बनने को है तैयार, चेहरा और सादगी ऐसी फैन भी हुए लट्टू, बोले- अब आई आलिया, कियारा की टक्कर
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

सत्तर से अस्सी के दशक के बॉलीवुड के ऐसे बहुत से कलाकार हैं, जिनके बच्चे फिल्मी पर्दे पर आए, कुछ टिके और कुछ बिना कोई कमाल दिखाए चले गए. लेकिन कुछ एक्टर या एक्ट्रेस ऐसे भी हैं, जिनके बच्चों का फिल्मों में आना तो दूर उनकी झलक भी लोगों के बीच कभी नजर नहीं आई. सनम खान भी गुजरे दौर की एक सुपर हिट हीरोइन की बेटी हैं, जो खूबसूरती में अपनी मां को जबरदस्त टक्कर जरूर देती हैं, लेकिन कभी फिल्मी पर्दे का रुख नहीं किया. आपको बताते हैं ये हसीन बाला किस एक्ट्रेस की बेटी हैं.
रीना रॉय की बेटी हैं सनम खान
सनम खान एक्ट्रेस रीना रॉय की बेटी हैं. रीना रॉय अपने दौर की हिट एक्ट्रेस में शुमार हैं. सत्तर से अस्सी के दशक में रीना रॉय के नाम का डंका बॉलीवुड में बजा करता था. रीना रॉय ने अपने दौर के हर हिट एक्टर के साथ काम किया है और स्क्रीन स्पेस भी जम कर हासिल की है. उन्होंने गांव की गोरी से लेकर शहरी मेम और दबंग हसीना तक के किरदार बेहद उम्दा तरीके से अदा किए हैं. इसके अलावा रीना रॉय डांस में तो माहिर थी हीं उनके कई गाने भी बेहद हिट हैं. सनम खान इन्हीं रीना रॉय की बेटी हैं. जो खूबसूरती में अपनी मां को भरपूर टक्कर देती हैं लेकिन कभी फिल्मों का रुख नहीं किया.

अपने करियर में टॉप पर रहते हुए ही रीना रॉय ने शादी का अहम फैसला ले लिया था. उन्होंने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की और बॉलीवुड को छोड़ दिया. हालांकि दोनों ने सात साल में ही अपना रिश्ता खत्म किया और तलाक ले लिया. अब उनकी बेटी की तस्वीर रीना रॉय के साथ वायरल हो रही है, जिसे देखकर यूजर्स ये सवाल कर रहे हैं कि अब तक सनम खान कहां थीं. सनम खान भले ही फिल्मी पर्दे से हमेशा दूर रहीं लेकिन खूबसूरती की जिक्र हो तो वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस कम नहीं हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बॉबी देओल की विलेनगिरी ने रामचरण की हीरोगिरी के छुड़ाए पसीने, 4 दिनों में ही डाकू महाराज ने गेम चेंजर की कमाई को छोड़ दिया पीछे!
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
पुष्पा 2 नहीं साउथ की इस फिल्म ने बेबी जॉन को चटाई थी धूल, अब आ रही है ओटीटी पर, जानें कब और कहां देखें
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
गले में रुद्राक्ष की माला, चढ़ाई भगवा चादर: महाकुंभ में भक्ति के रंग में दिखीं स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल
January 13, 2025 | by Deshvidesh News