Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

राहु का कुंडली के चौथे भाव में कैसा होता है प्रभाव, जानिए कुछ खास बातें 

January 17, 2025 | by Deshvidesh News

राहु का कुंडली के चौथे भाव में कैसा होता है प्रभाव, जानिए कुछ खास बातें

Astrology: कुंडली के चौथे भाव राहु अच्छे माने जाते हैं. इस भाव में राहु के प्रभाव से अचानक ही आपकी उन्नति होगी. आर्थिक लाभ भी होगा और समाज में भी आपकी बेहतर पहचान बनेगी. चौथे भाव का राहु आपके घर, परिवार के साथ ही आपकी भावनाओं और इच्छाओं का भी कारक होता है. इस भाव को माता और सुख का भाव भी माना जाता है. राहु (Rahu) के कारण कई बार परिवार के साथ विरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. घर-परिवार से भी दूरी हो सकती है. राहु के प्रभाव से जातक के मन में असंतोष और असुरक्षा की भी भावना उत्पन्न हो सकती है. अगर कुंडली में राहु अशुभ स्थान पर रहेंगे तो जातक को मानसिक तनाव के साथ ही आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है. 

Maha Kumbh 2025: कुंभ के बाद कहां गायब हो जाते हैं नागा साधु, इस रहस्य के बारे में जानिए यहां 

राहु के सकारात्मक प्रभाव 

राहु के सकारात्मक प्रभाव की बात करें तो चौथे भाव के राहु के प्रभाव से आपको किसी प्रशासनिक व्यक्ति का सहयोग मिलेगा. सभी तरह की सुख-सुविधाएं भी आपके पास उपलब्ध होंगी. जातक को नई-नई जगहों पर घूमना-फिरना पसंद होगा. नौकरी आदि के मामले में कुछ हद तक राहु का सपोर्ट मिल सकता है. राहु के प्रभाव से व्यक्ति साहसी होता है. 

राहु के नकारात्मक प्रभाव

राहु के नकारात्मक प्रभाव के फलस्वरूप जातक में मानसिक अशांति देखने को मिल सकती है. सुख-सुविधा के सारे साधन उपलब्ध होने के बावजूद आप सही तरीके से उसका उपभोग नहीं कर सकेंगे. कोई बड़ी उपलब्धि मिलने की संभावना तो है, लेकिन राहु के कारण आपके रास्ते में रुकावट आ सकती है.

वैवाहिक जीवन पर प्रभाव

चौथे भाव के राहु वैवाहिक जीवन (Married Life) के लिए अच्छे माने जाते हैं. राहु के प्रभाव से आपका वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल रहेगा और आप अपने जीवनसाथी के प्रति भी काफी वफादार होंगे. विपरीत परिस्थिति में जीवनसाथी का भी पूरा सहयोग मिलेगा. इस भाव में राहु कभी-कभी दो विवाह की स्थिति भी उत्पन्न करते हैं. राहु के प्रभाव से आपसी रिश्तों में भी कटुता देखने को मिलती है. हालांकि, माता से सुख मिलेगा.

करियर पर प्रभाव

चौथे भाव में राहु के प्रभाव से संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ होता है, लेकिन किसी न किसी कारण असंतोष की भी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ऐसा नहीं है कि इन्हें धन की प्राप्ति नहीं होगी लेकिन उस धन का वे सही तरीके से उपभोग नहीं कर पाते. अगर आप व्यापार करते हैं तो साझेदारी से जुड़े मामलों में बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद की जा सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp