फ्रांस के दौरे पर मार्से पहुंचे पीएम मोदी, जानिए वीर सावरकर कनेक्शन और इस जगह के बारे में
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं जहां उन्होंने फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े शहर और बंदरगाह मार्से का भी दौरा किया. मार्से (Maseille) एक ऐसा शहर जिससे भारत का एक पुराना नाता रहा है. वहीं, नेपोलियन बोनापार्ट और फुटबॉलर जिनेदिन जिदान जैसी हस्तियों का घर मार्से में है. यहां दुनियाभर से पर्यटक घूमने आते हैं और इस शहर की खूबसूरती का आनंद लेते हैं. प्रधानमंत्री मौदी ने मार्से पहुंचकर इस बात का जिक्र किया कि यह शहर भारत की आजादी में एक विशेष महत्व रखता है. जानिए क्या है भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा मार्से का किस्सा और वीर सावरकर (Veer Savarkar) का इस शहर से क्या कनेक्शन है.
Hug Day 2025: आज मनाया जा रहा है Hug Day यानी गले लगने का दिन, भेजिए किसी खास को यह प्यारभरे विशेज
मार्से का वीर सावरकर कनेक्शन | Marseille Veer Savarkar Connection
प्रधानमंत्री मोदी ने मार्से पहुंचकर एक्स (X) पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मार्से में उतरा. भारत की स्वतंत्रता की खोज में यह शहर विशेष महत्व रखता है. यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहसी पलायन का प्रयास किया था. मैं मार्से के लोगों और उस समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मांग की कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में ना सौंपा जाए. वीर सावरकर की वीरता पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी!”
जब ब्रिटिश हुकुमत ने सावरकर को गिरफ्तार किया था तो उन्हें पेशी के लिए भारत लेकर जाया जा रहा था और सावरकर ने ब्रिटिश जहाज से छलांग लगाकर भागने का प्रयास किया था. जब वे समुद्र किनारे पहुंचे तो फ्रांसीसी अफसरों ने उन्हें पकड़ लिया. फ्रांस का कहना था कि सावरकर की वापसी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन होगी. इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा.
मशहूर पर्यटन स्थल है मार्से
मार्से एक मशहूर पर्यटन स्थल है. यह शहर अपने अनूठे इतिहास और खूबसूरत इमारतों के साथ-साथ बीचेस के लिए भी मशहूर है. यहां नैशनल पार्क, वाइब्रैंट स्ट्रीट, कैफे, फोटोग्राफी, सुबह की सैर, प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण पार्क और गार्डन, म्यूजिमय, चर्च और एतिहासिक इमारतों की सैर का लुत्फ भी उठाया जा सकता है. कहते हैं यहां की सुंदरता दिल में उतर जाती है. कारीगरी और फूलों से सजी गलियों-बालकनियों वाले इस शहर में घूमना एक अलग ही अनुभव का एहसास देता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी देख सोशल मीडिया यूजर्स को याद आई चकदे, शाहरुख खान से निकाला ये कनेक्शन
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
यूपी के सीएम योगी ने महाकुम्भ की सटीक रिपोर्टिंग के लिए NDTV को दिया धन्यवाद
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
कंघी करते ही हाथ में आ जाता है बालों का गुच्छा, तो किचन में रखी इन 2 चीजों को मिलाकर घर पर तैयार करें हेयर मास्क
January 14, 2025 | by Deshvidesh News