राहा कपूर ने जादू के करतब के बाद दिया ऐसा रिएक्शन, फैन्स को याद आ गए दादा ऋषि कपूर
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

करीना कपूर ने हाल ही में मुंबई में अपने बेटे जेह के जन्मदिन की पार्टी रखी. इस पार्टी का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें एक जादूगर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा के लिए जादू का करतब दिखाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस एक्ट के बाद राहा कपूर के जो रिएक्शन थे उसे देख फैन्स को ऋषि कपूर की याद आ गई. रविवार (16 फरवरी) को एक Reddit यूजर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें जादूगर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा को एंटरटेन कर रहा था जबकि वह अपने सिपर से पानी पीने में बिजी थी. राहा तब तक सीधी खड़ी रही जब तक जादूगर ने अपना करतब पूरा नहीं कर लिया और बाद में बच्ची को वहां से जाते हुए देखा गया. राहा ने एक प्यारी सी सफेद फ्रॉक पहनी हुई थी और अपने साथ एक नीला सिपर भी रखा हुआ था.
राहा ने फैन्स को ऋषि कपूर की याद दिलाई
जादू के करतब पर राहा का रिएक्शन देखकर फैन्स को ऋषि कपूर की याद आ गई. एक कमेंट में लिखा था, “हाहा, बच्चे का कोर ऋषि कपूर हैं – इतनी जल्दी इंप्रेस नहीं होती” एक यूजर ने ऋषि कपूर का एक GIF शेयर किया और लिखा, “जादूगर से दूर जा रही राहा.” एक कमेंट में लिखा था, “वह बिल्कुल अपने दादा ऋषि कपूर जैसी है.” एक ने कमेंट किया, “राहा को यह दिलचस्प नहीं लगा.”
Magician pulls a trick on Raha Kapoor at Jeh’s birthday party
byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip
जेह की बर्थडे पार्टी
कुछ रिपोर्टों ने ये दावा किया कि यह पार्टी रणधीर कपूर के जन्मदिन के लिए थी, जो 15 फरवरी को पड़ता है. जादूगर ने करीना कपूर के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें खुलासा किया गया कि उन्होंने जेह की बर्थडे पार्टी में परफॉर्म किया था. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “नमस्ते दोस्तों, आज का दिन खास था क्योंकि मैंने करीना और सैफ अली खान के दूसरे बेटे जेह के लिए जादू का शो किया. करीना और सैफ ने खासतौर से मेरा एक्ट इंजॉय किया और उसकी तारीफ की. मैं जेह के जन्मदिन का हिस्सा बनने के लिए बहुत आभारी हूं. तो दोस्तों, मुझे आशीर्वाद देते रहो और शो देखो, लाइक करो, शेयर करो और कमेंट करो.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मोकामा में वर्चस्व की लड़ाई कोई नई बात नहीं है… अनंत सिंह फायरिंग मामले पर बोले बिहार के पूर्व डीजी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
क्या हैं CAG की वे 14 रिपोर्ट्स जिन पर दिल्ली विधानसभा में आज छिड़ सकता है संग्राम
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
शादी में शामिल होने मसूरी आई थीं गुजरात HC की चीफ जस्टिस, चोरी हो गया मोबाइल फोन
January 30, 2025 | by Deshvidesh News