साउथ की इस फिल्म के आगे फीकी पड़ी छावा! बिना कोई शोर शराबे और प्रमोशन के कमा ले गई बजट से चार गुना कमाई
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

Bromance Box Office Collection: 14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर केवल विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा की गूंज सुनाई दी, जिसने बजट की कमाई 7 दिनों में हासिल कर ली. लेकिन अगर प्रॉफिट देखा जाए तो 2025 में अबतक सबसे ज्यादा कमाई कर बॉलीवुड फिल्म को साउथ की ये फिल्म पछाड़ती हुई नजर आ रही है, जिसकी रिलीज डेट 14 फरवरी ही है. दरअसल, मलयालम भाषा की एडवेंचर कॉमेडी फिल्म ब्रोमेंस ने बजट की चार गुना कमाई बिना किसी प्रमोशन और शोर शराबे के हासिल कर ली है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरआती आंकड़ों के अनुसार, ब्रोमेंस ने 3 करोड़ के बजट में वर्ल्डवाइड 11.53 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. जबकि भारत में आंकड़ा 5.66 करोड़ का है. वहीं इंडिया ग्रॉस 6.48 करोड़ कलेक्शन रहा.
7 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो 85 लाख की ओपनिंग फिल्म ने की थी, जिसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 1.2 करोड़ हासिल हुआ. तीसरे दिन यह आंकड़ा 1.6 करोड़ रहा. चौथे दिन कमाई 65 लाख पर पहुंची. वहीं पांचवे दिन 53 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. छठे दिन 48 लाख फिल्म ने हासिल किया. वहीं सातवें दिन 35 लाख पर कमाई जा पहुंची है. लेकिन 7 दिनों के कलेक्शन के साथ बजट की कमाई वसूल कर ब्रोमेंस हिट साबित हो गई है.
अरुण डी जोस द्वारा निर्देशित ब्रोमेंस को आशिक उसमान ने प्रोड्यूस किया है. वहीं अरुण डी जोस, रवीश नाथ और थॉमस पी सेबेस्टियन ने लिखा है. फिल्म में मैथ्यू थॉमस, अर्जुन अशोकन, महिमा नांबियार, संगीत प्रताप, श्याम मोहन, कलाभवन शाजॉन और भरत बोपन्ना अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म को रिलीज के बाद पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला था. वहीं केवल 7 दिनों फिल्म सुपरहिट का टैग ले गई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली चुनाव से पहले मेट्रो में 50 फीसदी रियायत की ये पॉलिटिक्स समझिए…
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
ICSI CS June 2025: सीए जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, icsi.edu पर करें अप्लाई
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
भारत 2026 में 28वें सीएसपीओसी की मेजबानी करेगा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
January 11, 2025 | by Deshvidesh News