Chhaava Box Office Collection Day 2: ओपनिंग डे से भी लंबी विक्की कौशल की छावा की छलांग, दूसरे दिन वसूल लिए इतने करोड़
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

Chhaava box office collection day 2: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा को मिक्स रिव्यू मिलने के बाद ओपनिंग पर कई बड़े रिकॉर्ड्स टूटते नजर आए. जहां छावा साल 2025 की अभी तक सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बनीं तो वहीं विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हुई. लेकिन अगर आपने सोचा कि शनिवार यानी दूसरे दिन फिल्म का आंकड़ा गिर जाएगा. तो आपका यह अंदाजा गलत साबित हुआ है क्योंकि फिल्म ने ना सिर्फ ओपनिंग डे के मुकाबले दूसरे दिन ज्यादा कमाई की है. बल्कि दो दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई अपने नाम कर ली है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन छावा ने 31 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा 36.5 करोड़ तक पहुंच गया है. इसके चलते फिल्म की दो दिनों की कमाई 67.5 करोड़ तक पहुंची है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन दो दिनों में 100 करोड़ पार होने की बात कही जा रही है क्योंकि पहले दिन 50 करोड़ की दुनियाभर में कमाई फिल्म ने हासिल की थी.
बता दें, छावा में कौशल ने मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे. मंदाना ने संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है और खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है. डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की ‘सरदार उधम’ और ‘सैम बहादुर’ फिल्म भी जीवनी पर आधारित थीं. जबकि छावा ऐतिहासिक गाथा को बयां करती है. इस फिल्म में विक्की कौशल के रोल ने फैंस का दिल जीता है. जबकि अक्षय खन्ना की एक्टिंग की तारीफ हर कोई कर रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आज तो गुजरात के लोग छत पर ही होते हैं…; PM मोदी ने बताया मकर संक्राति क्यों उनका सबसे प्रिय त्योहार
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
साउथ की फिल्म फिर कर गई बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार, 8 करोड़ के बजट में कमाए 22 करोड़, मुश्किलों भरी जिंदगी की हंसी से भरपूर कहानी
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
प्राजक्ता कोली ने शादी पर तोड़े पुराने रिवाज, किया संगीत सेरेमनी पर ऐसे गाने पर डांस, जिसके बारे में सोच भी नहीं सकते आप
February 27, 2025 | by Deshvidesh News