रणबीर कपूर ‘राम’, साई पल्लवी ‘सीता’ तो साउथ का ये सुपरस्टार बनेगा ‘रावण’, नितेश तिवारी की रामायण को लेकर बड़ा अपडेट
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

कन्नड़ सुपरस्टार यश ने रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू कर दी है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म में यश ‘रावण’ की भूमिका में नजर आएंगे. ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी. रणबीर और साई पल्लवी पहले ही मुंबई में अपने हिस्से की शूटिंग कर चुके हैं. अब यश ने भी अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है.
सूत्रों के मुताबिक, यश 21 फरवरी को शूटिंग के सेट पर पहुंचे और उन्होंने दो दिन के कॉस्ट्यूम ट्रायल के बाद शूटिंग शुरू की. फिलहाल, उनकी शूटिंग का फोकस युद्ध के दृश्यों पर है, जिसे मुंबई के अक्सा बीच पर फिल्माया जाएगा.इसके बाद फिल्म की आगे की शूटिंग दहिसर के एक स्टूडियो में होगी.इस फिल्म में युद्ध के दृश्यों को बड़े पैमाने पर फिल्माया जा रहा है. एक्शन कोरियोग्राफी जबरदस्त है.इन दृश्यों में ग्रीन स्क्रीन तकनीक और वीएफएक्स का भी बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, इस चरण में रणबीर कपूर शामिल नहीं होंगे, क्योंकि इसमें राम-रावण के आमने-सामने की लड़ाई का दृश्य नहीं है.
यश इस फिल्म में खास परिधानों में नजर आएंगे, जिन्हें हरप्रीत और रिम्पल ने डिजाइन किया है. खास बात यह है कि उनके कपड़े असली सोने की जरी से बनाए गए हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण का राज्य लंका सोने का नगर माना जाता था इसलिए फिल्म में उनके परिधानों को भी उसी हिसाब से तैयार किया गया है. रामायण को दो भागों में बनाया जा रहा है. पहला भाग दीपावली 2026 में रिलीज होगा, जबकि दूसरा भाग दीपावाली 2027 में आएगा. रामायण में यश, रणबीर कपूर, साई पल्लवी के साथ लारा दत्ता, सनी देओल और इंदिरा कृष्णा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Ramadan 2025: भारत में रमजान के चांद का हुआ दीदार, रविवार को रखा जाएगा पहला रोजा
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
सूडान का सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 19 लोगों की मौत
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
एक महीने तक सुबह खाली पेट अदरक का टुकड़ा चबाने से क्या होगा? फायदे इतने गजब कि कल्पना नहीं कर सकते आप
February 11, 2025 | by Deshvidesh News