Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

रकुल और साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा की फिल्म यूट्यूब पर मचा रही धमाल, 901 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज 

February 10, 2025 | by Deshvidesh News

रकुल और साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा की फिल्म यूट्यूब पर मचा रही धमाल, 901 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज

11 अगस्त 2017 को तेलुगू फिल्म जया जानकी नायक बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 36.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा और जगपति बाबू जैसे कलाकार हैं और इस फिल्म को बोयापति श्रीनू ने डायरेक्ट किया. यह फिल्म यूट्यूब पर Pen Movies ने शेयर की है और सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला और इसे 901 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है, आइए आपको बताते हैं इस फिल्म के बारे में.

यूट्यूब पर छाई रकुल और श्रीनिवास की फिल्म

यूट्यूब पर Pen Movies नाम से बने पेज पर रकुल प्रीत और साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा की फिल्म जय जानकी नायक खूंखार शेयर की गई है. 6 साल में इस फिल्म को 901 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और फैंस भी इस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा नो किस, नो बेड सीन, जस्ट प्योर लव. एक अन्य यूजर ने लिखा कि दुनिया की पहली मूवी जिसने 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज यूट्यूब पर पाए. इसी तरह से कई यूजर्स ने इस फिल्म की तारीफ की, तो कई ने फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग और स्टोरी लाइन को लेकर भी कमेंट किया. बता दें कि इस फिल्म ने हिंदी डब फिल्म में सबसे ज्यादा देखे जाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, इस फिल्म को लोग यूट्यूब का पठान बोलते हैं. ( फिल्म देखने के लिए यहां क्लिक करें)

ऐसी है जय जानकी नायक फिल्म की कहानी

जय जानकी नायक फिल्म की कहानी स्वीटी और गगन की प्यारी सी लव स्टोरी है, जिसमें स्वीटी का किरदार रकुल प्रीत ने और गगन का किरदार साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा ने निभाया हैं. यह फिल्म मसाला, एक्शन, प्यार से भरपूर है. स्वीटी और गगन कॉलेज के दोस्त हैं, इस बीच स्वीटी के पिता का एक ठेकेदार से झगड़ा हो जाता है और स्वीटी के पिता से बदला लेने के लिए वह स्वीटी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, लेकिन गगन उसकी रक्षा के लिए हर मुश्किल का सामना करता हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp