Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

योगी कैबिनेट का आज महाकुंभ स्‍नान, हो सकते हैं कई बड़े ऐलान 

January 22, 2025 | by Deshvidesh News

योगी कैबिनेट का आज महाकुंभ स्‍नान, हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

प्रयागराज महाकुम्भ में मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है. इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पास किया जा सकता है. प्रयागराज और वाराणसी को मिला कर एक डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने पर फ़ैसला हो सकता है. ये दोनों जगह देश के प्रमुख धार्मिक स्थल बन गए हैं. डिफेंस और एयरो स्पेस में निवेश बढ़ाने के लिए कुछ फ़ैसले हो सकते हैं. नौजवानों को स्मार्टफ़ोन और टैबलेट देने पर भी प्रस्ताव आ सकता है. 

यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया

कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी भी लगाएंगे. सीएम योगी 2019 कुम्भ मेले में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्नान कर चुके हैं. महाकुम्भ में कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. इनमें से कई तो कल रात तक पहुंच चुके हैं.  यह बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी. लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक का फैसला लिया गया है. पहले ये नीटिंगव मेला प्राधिकरण में रखा गया था. अगर मेला प्राधिकरण में मंत्रियों की बैठक होती, तो फिर वीआईपी मूवमेंट के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती थी.

Latest and Breaking News on NDTV

सीएम योगी समेत सभी मंत्री करेंगे संगम पर पूजा-पाठ

यूपी कैबिनेट की बैठक के बाद सभी मंत्री वीआईपी घाट से मोटर बोट से संगम जाएंगे. सीएम योगी समेत सभी मंत्री पूजा पाठ करेंगे. इसके बाद संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, और ब्रजेश पाठक साथ साथ रहेंगे. इनके अलावा कैबिनेट  मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री संगम में स्नान करेंगे.

ये भी पढ़ें :- ये भी पढ़ें :- महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी और मजबूत, Eveready ने पुलिस को दिए सायरन टॉर्च

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp